UP Election 2022: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) को लेकर नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। इस दौरान नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अपर्णा यादव (Aparna Yadav) का बीजेपी (BJP) में शामिल होने की सर्गर्मियां तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि अपर्णा समेत कई दिग्गज नेता BJP का दामन थाम सकते हैं। अपर्णा यादव समय-समय पर BJP की प्रशंसा करती रहती हैं।
वहीं चुनावों से पहले अपर्णा का बीजेपी में शामिल होना सपा के लिए बड़ा झटका है। इसके पहले सपा ने भाजपा के कुछ मंत्रियों समेत लगभग एक दर्जन विधायकों को अपने खेमे में शामिल किया था।
एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने इसे घर का मामला बताया था। अखिलेश ने इस मामले पर भाजपा को चिंता न करने को कहा था। अपर्णा पर सवाल पूछने पर मीडिया को भी अखिलेश ने निशाने पर ले लिया था। अपर्णा का भाजपा में जाना सपा के लिए कितना बड़ा झटका है।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में अपर्णा यादव ने 11 लाख रुपये दान किया था और कहा कि राम मंदिर भारत के चरित्र, संस्कार और सभी की आस्था के केन्द्र हैं। इस लिए यह दान, “मैंने अपने स्वेच्छा से किया है। मैं अपने परिवार के लिए जिम्मेदारी नहीं ले सकती। अतीत कभी भी भविष्य के बराबर नहीं होता है।
राम मंदिर निर्माण के लिए अपर्णा यादव द्वारा दिए गए चंदे को लेकर अखिलेश यादव ने जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अवसर ढूंढने वालों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।