अपराधअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

थाना सिढ़पुरा क्षेत्र से पुलिस मुठभेड़ के वाछिंत 03 अभियुक्तों को थाना पटियाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

खवर जनपद कासगंज के थाना पटियाली से है जहा आज थाना पुलिस द्वारा दिनांक 28/03/2024 को वादी सन्तोष पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम मोथरा थाना पटियाली जनपद कासगंज ने थाना पटियाली पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी मोटर साइकिल पैशन न0 DL85 AD5326 को मो0सा0 सवार 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उस समय चोरी कर लिया गया जिस समय वह रोड़ किनारे खड़ी कर लघुशंका कर रहा था तथा मो0सा0 पर लगे बैग में उसका मोबाइल फोन भी रखा था, सूचना पर मु0अ0स0 61/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की गयी ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में हो रहीं वाहन चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय सिंह राना के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा मो0सा0 एवं मोबाइल फोन चोरी की घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को अभि0 1. रामलखन पुत्र सुबोध निवासी पावलडेरा थाना गंजडुण्डवारा जिला कासंगज अभि0 2 .अर्जुन श्रीवास्तव पुत्र रंजीत श्रीवास्तव निवासी मौहल्ला खेरु लालकुआ थाना गंजडुण्डवारा जिला कासंगज एवं अभि0 3. शिवकुमार उर्फ शिब्बू पुत्र रामनरेश निवासी मौ0 वनखण्डी कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज को मय चोरी की मोटर साइकिल पैशन प्रो न0 DL85 AD5326 एवं चोरी किये गये मोबाइल फोन सैमसंग सहित गिरफ्तार/बरामद करने में सफलता प्राप्त की है, उक्त अभि0गण दिनांक 07.03.2024 को थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में हुयी पुलिस मुठभेड़ से भागे हुये एवं वाछिंत अपराधी हैं, जिनके द्वारा अन्य मो0सा0 चोरी की घटनाओं एवं पुलिस से हुयी मुठभेड़ के दौरान मौके से मय मो0 सा0 के भाग जाने की घटना का जुर्म स्वीकार किया है अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि0 की वृद्धि करते हुये नियमानुसार न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता

• रामलखन पुत्र सुबोध निवासी पावलडेरा थाना गंजडुण्डवारा जिला कासंगज ।
• अर्जुन श्रीवास्तव पुत्र रंजीत श्रीवास्तव निवासी मौहल्ला खेरु लालकुआ थाना गंजडुण्डवारा जिला कासंगज ।
• शिवकुमार उर्फ शिब्बू पुत्र रामनरेश निवासी मौ0वनखण्डी थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज ।

गिरफ्तार अभि0 रामलखन का आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 52/24 धारा 307/411भादवि व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
2.मु0अ0सं0 58/24 धारा 379/411 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
3.मु0अ0सं0 61/24 धारा 379/411 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
4.मु0अ0सं0 37/24 धारा 379 भादवि थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।

गिरफ्तार अभि0 अर्जुन श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 52/24 धारा 307/411भादवि व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
2.मु0अ0सं0 58/24 धारा 379/411 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
3.मु0अ0सं0 61/24 धारा 379/411 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
4.मु0अ0सं0 37/24 धारा 379 भादवि थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।

गिरफ्तार अभि0 शिवकुमार उर्फ शिब्बू का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 19/20 धारा 376/452/504/506 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
2.मु0अ0सं0 58/24 धारा 379/411 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
3.मु0अ0सं0 61/24 धारा 379/411 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
4.मु0अ0सं0 37/24 धारा 379 भादवि थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
5. मु0अ0सं0 52/24 धारा 307/411भादवि व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

बरामदगी

1. एक मोटर साइकिल पैशन प्रो0 (सम्बन्धित मु0अ0स0 61/24 थाना पटियाली)
2. एक अदद सेमसंग मोबाइल फोन (सम्बन्धित मु0अ0स0 61/24 थाना पटियाली)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1 प्र0नि0 गोविन्द बल्लभ शर्मा थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
2.उ0नि0 चन्द्रेश गौतम थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
3.उ0नि0 प्रदीप मलिक थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
4. का0 अमन प्रताप सिंह थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
5. का0 प्रेम सिंह थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

रामेश्वर सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button