अपराधअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

थाना Sidhpura पुलिस द्वारा एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

थाना सिढपुरा जनपद कासगंज द्वारा नावालिग के अपहरण / दुष्कर्म एवं एससी/एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

खबर जनपद कासगंज के थाना सिद्धपुरा से है जहां आज थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुवे के पर्यवेक्षण में वांछित एवं वारन्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा के नेतृत्व में थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पोक्सो अधि0 एवं 3(2)V, 5 SC/ST ACT के वांछित अभियुक्त शिवम यादव पुत्र सर्वेश कुमार निवासी हंसपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है एवं अपह्रता को किया गया वरामद । अभियुक्त थाना सिढपुरा के मु0अ0सं0 08/24 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पोक्सो अधि0 एवं 3(2)V, 5 SC/ST ACT में वांछित चल रहा था अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय पेश किया गया है जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
शिवम यादव पुत्र सर्वेश कुमार निवासी हंसपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज

आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 08/24 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पोक्सो अधि0 एवं 3(2)V, 5 SC/ST ACT थाना सिढपुरा

गिरफ्तार करने वाली टीम

निरीक्षक अपराध श्री वीरेन्द्र प्रताप गिरि थाना सिढपुरा मय टीम

रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button