थाना अमांपुर पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए जुआ घर संचालक सहित 11 लोगो को किया गिरफ्तार।
खवर जनपद कासगंज के थाना अमापुर से है जहा आज पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में आज दिनांक 23.06.2024 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा जुआ घर संचालक सतेन्द्र उर्फ सत्ते पुत्र नेक्से के मकान में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 11 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 52 अदद ताश पत्ते एवं 7550 रूपये नकद बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभि0गण के विरूद्ध थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 152/23 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभि0गण का विवरण –
1. सतेन्द्र उर्फ सत्ते पुत्र नेकसे सिंह नि0 ग्राम जखा थाना अमांपुर जिला कासगंज
2. प्रेम सागर पुत्र विजय सिंह नि0 ईसेपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज
3. हर्ष उर्फ राजा पुत्र मकेश गोयल नि0 शास्त्री नगर थाना अमांपुर जिला कासगंज
4. सईम अहमद पुत्र शमीम अहमद नि0 मो0 ददवारा थाना अमांपुर जिला कासगंज
5. इरसाद पुत्र इकबाल नि0 मो0 ददवारा थाना अमांपुर जिला कासगंज
6. दीपक कुमार पुत्र रक्षपाल नि0 ईसेपुर थाना अमापुर जिला कासगंज
7. अमन पुत्र राजकुमार नि0 शास्त्री नगर कस्वा व थाना अमांपुर जिला कासगंज
8. अरविन्द पुत्र सोनपाल नि0 किदवई नगर कस्वा व थाना अमांपुर जिला कासगंज
9. बीरबहादुर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 मो0 शास्त्री नगर कस्वा व थाना अमांपुर जिला कासगंज
10. मोहित पुत्र गंगा सिंह नि0 मो0 शास्त्री नगर कस्वा व थाना अमांपुर जिला कासगंज
11. टल्लू कुमार पुत्र राकेश नि0 मो0 शास्त्री नगर कस्वा व थाना अमांपुर जिला कासगंज
बरामदगी का विवरण
(1) 52 पत्ता ताश
(2) 7550 रूपये
टीम का विवरण
नि0 हरिभान सिंह राठौड़ प्रभारी निरीक्षक थाना अमांपुर जनपद कासगंज मय टीम ।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़