Life Styleअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नामित प्रेक्षकों के साथ बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नामित प्रेक्षकों के साथ चुनाव में लगाये गये प्रभारियो अधिकारियो के साथ बैठक हुई सम्पन्न।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक अधिकारियों के कार्यों की प्रेक्षकों, को दी जानकारी
22-एटा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी को दिये निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का किया जाये शत् प्रतिशत पालन

समस्त अधिकारी कार्य योजना बनाकर करें कार्यों का सम्पादन
कासगंज: चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए 22-एटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मा0 सामान्य प्रेक्षक ललीत कुमार दाहिमा, आई0ए0एस0, मा0 पुलिस प्रेक्षक योगेश दाधीच, आई0पी0एस0, मा0 व्यय प्रेक्षक राम सिंह गुर्जर, आई0ए0एस0 की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा 22-एटा लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 को भली-भांति संपन्न कराने हेतु समस्त प्रेक्षक महोदय को जानकारी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल द्वारा प्रेक्षकों का स्वागत करते हुये समस्त नोडल अधिकारियों का परिचय कराया गया। उसके उपरान्त प्रेक्षकों को अवगत कराया गया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है, अनेक बिंदुओं पर सहायक प्रभारी अधिकारी वाहन/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भारी वाहनों के संबंध में पुनः विधिवत रूप से आंकलन कर लिया गया, कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन 22 अप्रैल को होगा जिसके पश्चात द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 29 अप्रैल से 01 मई तक श्री गणेश इंटर कालेज में सम्पन्न होगा। ई0वी0एम0 मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन 24 अप्रैल को होना तय है। उन्होने कहा कि जनपद में कुल 09 फिक्स स्थल हैं जहां एफएसटी/एसएसटी टीमों को तैनात किया गया है। जनपद में कुल 09 उड़नदस्ता टीमें हैं, स्थैथिक टीमों की संख्या 9 से 27 कर दी गयी है। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों में बेवकास्टिंग के बारे में प्रेक्षक महोदय को अवगत कराते हुये बताया गया कि 250 बूथों पर वीडियो ग्राफी करायी जायेगी साथ ही पोस्टल बैलेट, 85 वर्ष से अधिक मतदाओं, सर्विस होल्डर, अधिसूचना से पहले एवं अधिसूचना जारी होने के बाद की गयी बैठकों के बारे में अवगत कराया।
मा0 व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि एसएसटी टीम की लोकेशन को 03 से बढ़ाकर 09 एवं 09 टीमों से 27 टीमें ड्यूटी स्थल पर लगायी गयी हैं। उन्होने कहा कि यदि कोई भी टीम अपने निश्चित स्थान से अनुपस्थित पायी जाती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
मा0 पुलिस प्रेक्षक महोदय ने अपराधिक रिकार्ड वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि हम सभी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करना है। हम सबका दायित्व होगा कि हम निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण चुनाव करायें।
मा0 सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं निर्भीकता से करायें कोई भी अधिकारी दल विशेष, समाज विशेष या जाति विशेष के लिये कार्य न करें। अपने दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करें। उन्होने कहा कि क्रिटिकल एवं बल्नरेबल बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाये। कार्मिकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाये उन्हें निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं एवं दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में भलीं-भांति जानकारी दी जाये। मास्टर ट्रेनरों को ई0वी0एम0 मशीनों की जानकारी पूर्णरूप से होनी चाहिये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली सूचना को समय से भेजें साथ ही समस्त अधिकारी आपस में समन्वय के साथ कार्य करते हुये निर्वाचन की प्रक्रिया में अपना अहम योगदान दें।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा बताया गया है चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पूरी तैयारियां कर ली गई है। गैंगस्टर, गुडंा एक्ट, जिला बदर अपराधियों पर कार्यवाही की जा चुकी है। शस्त्रों को जमा करने की प्रक्रिया प्रगति में हैं। फोर्स की कोई समस्या नहीं है यदि फोर्स कम पड़ती है तो पास के जनपद से फोर्स को बुला लिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा ने प्रेक्षकों द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के लिये समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये और उन्होनें अश्वासन दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य को पूर्ण कराया जायेगा।
उपरोक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर न्यायिक विनोद जोशी, डिप्टी कलेक्टर योगिता सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं समस्त प्रभारी अधिकारी सहित सम्बन्धित उच्च अधिकारी गण उपस्थित रहे।
मा0 सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम स्टंाग रूम का निरीक्षण।
मा0 सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण एवं दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
कासगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ललीत कुमार दाहिमा, एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा ने तीनों विधानसभा वार ईवीएम स्टंाग रूम का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। उक्त के अतिरिक्त निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया और समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी कासगंज, डिप्टी कलेक्टर योगिता सिंह, उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 से सम्बंधित किसी भी सामान्य जानकारी/शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर जारी।
कासगंज: जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन की घोषणा करते ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है तथा जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, कलेक्टेªट के कमरा नं0 40 में हर समय सक्रिय रहेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने अवगत कराया कि किसी भी सामान्य जानकारी/शिकायत कन्ट्रोल रूम के नम्बरों- 05744-297228, 05744-272088, 05744-272105, टोल फ्री नम्बर- 1950 पर की जा सकती है।

Rameshwar Singh mandal buro chief Aligarh

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button