Life Styleअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

जिलाधिकारी द्वारा महिलाओ को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल

जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं कोे प्रोत्साहित करने के लिये अनूठी पहल।

कलेक्ट्रेट परिसर में बनाई गई अर्न्तराष्ट्रीय शांतिदूत महिला कोर्नर गैलरी
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा द्वारा जनपद की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु एक अनूठी पहल की गई है। विश्व में शांति एवं सद्भाव की अग्रदूत अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं नोबल पुरूस्कार विजेता महिलाओं के चित्र लगवाकर कलेक्ट्रेट परिसर में महिला कोर्नर गैलरी बनाई गई है। जिलाधिकारी ने आज इस महिला कोर्नर गैलरी का फीता काट कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में महिला कोर्नर गैलरी बनाये जाने का उद्देश्य जनपद की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना है। आज के युग में महिलायें किसी भी कार्य में पुरूषों से पीछे नहीं हैं। प्रत्येक क्षेत्र में महिलायें साहसिक कार्य करते हुये आगे बढ़ रही हैं और अपने घर, परिवार एवं देश का नाम रोशन कर रही हैं। विश्व में शांति एवं सद्भाव स्थापना के लिये अर्न्तराष्ट्रीय नोबल पुरूस्कार विजेता इन महिलाओं के चित्रों को देखकर और विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किये गये साहसिक कार्यों को पढ़कर अन्य महिलायें भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें तथा अपने परिवार एवं देश का नाम रोशन करें।
महिला कोर्नर गैलरी में विश्व की महिला शांतिदूत एवं नोबल पीस पुरूस्कार विजेता मेसेडोनिया में जन्मी तथा कलकत्ता की संत मदर टेरेसा, फिलीपींस की मारिया रेसा, ईरान की नर्गिस मोहम्मदी, इराक की नादिया मुराद बसी ताहा, यूएसए की जोडी विलियम्स, ईरान की शीरीन इबादी, केन्या की वंगारी माथाई, पाकिस्तान की युसुफजई मलाला, यमन की तवक्कुल करमान, लाइबेरिया गणराज्य की एलन जॉनसन तथा लेमाह जीबोवी, चेक गणराज्य की राजधानी प्राग की बर्था वॉन सटनर, जमैका की ईमाइलग्रीन बॉल्च, यूएसए की जेन एडमस, आयरलैण्ड की बेट्टी विलियम्स और मैरेड कोरीगन, स्वीडन की अज्वा मेयरदल, ग्वाटेमाला की नोबल पुरूस्कार विजेता रिगोबर्टा मेन्यू तुम तथा रंगून, बर्मा की आंग सान सू की, आदि के चित्र लगाये गये हैं। सभी चित्रों में इन नोबल पुरूस्कार विजेता महिलाओं के साहसिक कार्यों, उपलब्धियों, रचनाओं आदि का विस्तार से वर्णन किया गया है।
उद्घाटन के इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आर0के0 पटेल, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button