
शिल्पी राज (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)
शिल्पी राज (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)
Bhojpuri Gana: अपने आवाज के दम पर भोजपुरी दर्शकों को नचाने वाली शिल्पी राज इन दिनों ट्रेंड में चल रही है। शिल्पी राज के गानों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब लोगों का इंतजार खत्म हुआ, शिल्पी राज का गाना ‘जाड़ा में जवानी जादो जी के नामे’ (Jada Me Jawani Jado Ji Ke Name) खेसरिया म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खबर लिखे जाने तक 24 हजार व्यूज और 1.4 K लाइक्स मिल चुका है।
आपका बता दें कि शिल्पी राज का कोई भी गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभी शिल्पी ट्रेंडिंग सिंगर्स में शामिल हो चुकी है। उनका एक से बढ़कर एक धड़ाधड़ गाने रिलीज हो रहे हैं। वहीं शिल्पी का एचडी गाना (shilpi raj hd song) ‘जाड़ा में जवानी जादो जी के नामे’ खूब चल रहा है। शिल्पी का यह गाना डीजे (shilpi raj dj song) का फेवरेट हो गया है। यहीं कारण है कि इस गानों को डीजे पर खूब सुना जा रहा है।
शिल्पी राज (shilpi raj song) के साथ इस गाने में आवाज दिया है लालू राज यादव ने। भोजपुरी सुपरहिट गाना ‘जाड़ा में जवानी जादो जी के नामे’ का लिरिक्स धीरज धमाल ने दिया है। जबकि संगीत दिया है अभय बाबा ने। बताते चलें कि कल यानी 23 नवंबर को शिल्पी राज ने खेसारी लाल यादव के साथ मिलकर ‘तू कुत्ते से दिल लगा ले’ (Tu Kutte Se Dil Laga Le) रिलीज किया था।
इस गाने को चंद घंटे में मिलियन व्यूज मिल गए थे। शिल्पी राज (shilpi raj song video) इन दिनों भोजपुरी ट्रेंडिंग मशीन खेसारी लाल यादव के साथ खूब गाना गा रही है। शिल्पी और खेसारी को जोड़ी को फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं शिल्पी राज की आवाज भोजपुरिया दर्शकों के बीच छा गई है। अपनी आवाज से पहचान बनाने वाली शिल्पी राज अभी अपने गाने से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।