मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 36 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी, 1986 को कोपनहेगन में पैदा हुईं दीपिका ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में दीपिका का डेब्यू 2006 में आई कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुआ था। इसके एक साल बाद 2007 में उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मौका मिला और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज की तारीख में दीपिका बॉलीवुड की सबसे कामयाब और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के पास 40 मिलियन डॉलर (300 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। इन सोर्सेज से पैसा कमाती हैं दीपिका..
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज की तारीख में बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं। वो एक फिल्म के बदले 15-16 करोड़ रुपए लेती हैं। इसके अलावा दीपिका विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका विज्ञापन के लिए हर एक ब्रांड से करीब 8 करोड़ रुपए वसूलती हैं।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कई बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन करती हैं। इनमें एशियन पेंट्स, लॉरियल पेरिस, टेटली टी, मिंत्रा, तनिष्क, स्पॉटीफाई, नेस्ले फ्रूट विला, रिलायंस जियो, एक्सिस बैंक और ओप्पो जैसी कंपनियों के विज्ञापन शामिल हैं। इन कंपनियों से दीपिका सालाना करोड़ों की कमाई करती हैं।
रणवीर और दीपिका (Deepika Padukone) ने सितंबर, 2021 में अलीबाग में एक शानदार हॉलिडे होम खरीदा है। इस वीकेंड पर दोनों अलीबाग पहुंचे थे। यहां दोनों ने मिलकर रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रॉपर्टी से जुड़े पेपर वर्क को कम्प्लीट किया और इसके बाद उनकी ये डील फाइनल हो चुकी है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रणवीर और दीपिका (Deepika Padukone) की इस नई प्रॉपर्टी में दो बंगलों के अलावा एक नारियल व एक सुपारी का बगीचा भी है। इस प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में है। यानी दीपिका-रणवीर अब वेकेशन पर पार्टी एन्जॉय करने के लिए अपने इस आलीशान बंगले का इस्तेमाल करेंगे।
दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह दोनों ही रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट करते हैं। दीपिका पादुकोण ने अगस्त, 2021 में अपने होमटाउन बेंगलुरू में एक एक्सपेंसिव सर्विस अपार्टमेंट खरीदा है। एक्ट्रेस ने ये अपार्टमेंट एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में बुक किया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर ने नवंबर, 2018 में शादी की। इसके बाद से ही कपल मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित एक आलीशान 4BHK फ्लैट में रहता है। इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रूपए है। इस घर का एरिया 2776 स्क्वायर फीट है। दीपिका ने इस फ्लैट को 2010 में खरीदा था।
दीपिका पादुकोण के कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें कई महंगी व लग्जरी कारें शामिल हैं। दीपिका के पास 1.2 करोड़ रुपए की कीमत वाली ऑडी ए9, मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें हैं। दीपिका ने ब्लू स्मार्ट, ड्रम्स फूड और एक स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप ऐरोस्पेस में निवेश किया है।
दीपिका पादुकोण ने 2019 में 48 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि उनकी कोई फिल्म 2019 में नहीं आई थी। यह कमाई बिजनेस और अन्य प्रोजेक्ट्स के जरिए हुई। इस कमाई की बदौलत दीपिका ने फोर्ब्स की सेलेब लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया था।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।