एटा – थाना जसरथपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जसरथपुर पुलिस द्वारा दिल्ली से चोरी कर लाए हुए आयशर केंटर तथा उसमें भरे सेनेटरी के सामान कीमत करीब 25 लाख रुपए सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को दिल्ली से चोरी किए हुए माल व आयशर केंटर (कीमत करीब ₹25 लाख) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 02.01.2022 को थाना जसरथपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आयशर केन्टर नं0 DL01LAE3591 को नगला जई के पास रोड के किनारे खड़ा किया हुआ है जिसमें माल भरा हुआ है। जिसे वह चोरी की नीयत से बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा सड़क के किनारे ग्राम नगला जई से एक अभियुक्त विकास पुत्र दलवीर सिंह निवासी नगला जई थाना जसरथपुर एटा को एक आयशर केन्टर व सेनेटरी के सामान (कीमत करीब ₹25 लाख) के साथ समय करीब 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह ट्रक कैंटर का चालक है तथा उसके मालिक कुनाल बुद्धिराजा निवासी राजेंद्र जैना टावर वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का काम है तथा इसमें भरा हुआ सेनेटरी का माल उन्हीं का है, जिसे वह दिल्ली से हरियाणा और पंजाब में देने के लिए निकला था किंतु रास्ते में उसकी नीयत खराब हो गई और इस ट्रक का जीपीएस सिस्टम काटकर ट्रक को अपने गांव नगला जई जनपद एटा ले आया तथा अब ट्रक में भरे माल को इधर-उधर बेचने की फिराक में था। इसके उपरांत कैंटर मालिक से मोबाइल द्वारा बात की गई तो उसने अपना नाम तथा पता उपरोक्त बताया और कहा कि उसका संचित ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ट्रांसपोर्ट का काम है तथा यह ट्रक चालक दिनांक 31.12.2021 को कैंटर में सेनेटरी का सामान कीमत करीब 10 लाख रुपए भरकर पंजाब व हरियाणा में सामान पहुंचाने हेतु भेजा था। ट्रक चालक जीपीएस काटकर माल को कहीं अन्यत्र ले गया जीपीएस कटने से गाड़ी का सही लोकेशन पता न चलने तथा माल भेजे हुए स्थान पर ना पहुंचने की स्थिति में वह समझ गए कि चालक ने चोरी की नीयत से आयशर कैंटर (कीमत करीब 15 लाख) तथा माल (करीब 10 लाख) गायब कर दिया है इसलिए उन्होंने दिनांक 02.01.2022 को थाना अशोक विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में मुअसं- 105/2022 धारा 379 भादंवि दर्ज कराया था। इस संबंध में थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना जसरथपुर पर मुअसं- 03/2022 धारा 411 भादंवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. विकास पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम नगला जई थाना जसरथपुर एटा।
*बरामदगी-
1. एक आयशर केन्टर नं0 DL01LAE3591 मय माल (कीमत करीब 25 लाख रूपये)
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल* –
1.थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव
2. उ0नि0 श्री जयवीर सिंह
3. का0 संजय
4. का0 हरिओम
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।