
दिल्ली से सटे नोएडा में घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार में आग लगाने का मामला सामने आया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने रविवार सुबह घर के बाहर खड़ी हुई ब्रेजा कार पर पेट्रोल डालकर उसको आग के हवाले कर दिया. उसके बाद आरोपी फरार हो गया. एक घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह कार नोएडा के सेक्टर 51 के होशियारपुर में रहने वाले मोनू की थी.
मोनू की ब्रेजा कार उसके घर से कुछ ही दूरी पर बाहर खड़ी हुई थी. जब सपबह जाकर उसने देखा तो उसकी कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थ. ये सब देखकर उसे कुछ भी समझ नहीं आया, कि आखिर उसकी कार जली कैसे.. जब उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो वारदात देखकर वह हैरान रह गया. सीसीटीवी कैमरों का वीडियो देखकर उसे सब समझ आ गया.
पेट्रोल डालकर गाड़ी को लगाई आग
सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि सुबह 4 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति आया और बोतल में पेट्रोल लाकर उसकी ब्रेजा कार पर डाल दिया. उसके बाद उसने माचिस से गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैल गई कि पूरी कार जलकर राख हो गई. मोनू ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की. ब्रेजा कार में आग लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
#Noida#Fire#carfireaccident@noidapolice
नोएडा में घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग pic.twitter.com/fNrjToWddp— Sweta Gupta (@swetaguptag) November 20, 2022
आधी रात को कार में लगा दी आग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बोतल में पेट्रोल लेकर ब्रेजा गाड़ी पर उड़ेल दिया. उसके बाद उसने गाड़ी को आग लगा दी. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि उस व्यक्ति ने अपने आप को जैसे-तैसे बचाया और वहां से फरार हो गया. थाना प्रभारी सेक्टर 49 ने बताया कि पेट्रोल डालकर ब्रेजा कार को आग के हवाले करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में व्यक्ति साफ तौर पर दिख रहा है. उसकी पहचान कर मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।