Life Styleअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीमुरादाबादलखनऊसीतापुरहाथरस

पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान के बारे में दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा महिलाओं/छात्राओं को ऑपरेशन जागृति अभियान के बारे में किया जागरूक।

खबर जनपद कासगंज के सोरों क्षेत्र से है जहां आज दिनांक22.11.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित द्वारा संत तुलसीदास इंटर कॉलेज सोरों कासगंज में आपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु लोगों जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112,1076,1090,1930,1098,102,108 आदि के बारे में जानकारी देना व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर थाना प्रभारी सोरों, संत तुलसीदास इंटर nj कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं एवं अध्यापकगण मौजूद रहे ।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button