यरूशलम। हमास द्वारा रॉकेट हमला किए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में इजराइल (Israel) ने लड़ाकू विमानों से गाजा पट्टी (Gaza Strip) में आतंकी ठिकानों पर बमबारी किया है। शनिवार को हमास के नियंत्रण वाले गाजा से इजराइल पर रॉकेट हमला किया गया था। इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में तीन बड़े धमाकों की आवाज रिकॉर्ड की गई है। इजराइल द्वारा किए गए हमले से आसमान में धुएं का गुबार उठा। इजराइल की सेना ने कहा कि ये हवाई हमले गाजा की ओर से दो रॉकेट दागे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर किए गए। हमले में रॉकेट उत्पादन करने वाली इकाई और हमास की सेना चौकी को निशाना बनाया गया।
बता दें कि शनिवार को गाजा की ओर से दो रॉकेट दागे गए थे। ये रॉकेट मध्य इजराइल में भूमध्य सागर में जाकर गिरे थे। यह स्पष्ट नहीं है कि इन रॉकेट हमलों को इजराइल को निशाना बनाकर किया गया था या नहीं, लेकिन गाजा स्थित उग्रवादी संगठन अकसर ही समुद्र की ओर मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है।
मई के बाद से लगभग शांति थी
बता दें कि मई में इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 11 दिन तक जंग चली थी। इस दौरान दुनिया की बड़ी ताकतों ने दखल दिया और किसी तरह बड़ी जंग को टाला गया था। इसके बाद सितंबर में सिर्फ एक बार तनाव बढ़ा, जब हमास ने एक रॉकेट इजराइल पर दागा। यह भी मिसफायर हो गया था। इस बार कई रॉकेट दागे गए और इजराइल ने जवाबी हमला किया।
पिछले हफ्ते ही इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर बेनी गेंट्ज और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास के बीच लंबी बातचीत हुई थी। इसमें शांति बनाए रखने पर समझौता हुआ था। फिलिस्तीन सरकार हमास पर काबू नहीं कर पाती और इसका खामियाजा कई बार पूरे फिलिस्तीन को उठाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें
भारत के अशोक एल्लुस्वामी ने पूरा किया Elon Musk का सपना, Tesla car के लिए बनाया ऑटोपायलट
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हिंदू व्यापारी की हत्या, कर्ज की वसूली करने गया था व्यापारी
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।