कासगंज पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के आरोपी को किया गिरफ्तार
• सर्विलांस की मदद से किया गया आरोपी को गिरफ्तार ।
• अभियुक्त की निशानदेही पर बाजरे के खेत 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा 315 बोर बरामद ।
• गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार बदल रहा था ठिकाना ।*
• अभियुक्त को अलीगढ़ से किया गया गिरफ्तार ।
घटनाक्रम- अवगत कराना है कि वादी सत्यवीर सिंह पुत्र ओमवीर सिंह नि0 ग्राम बहेड़िया थाना व जनपद कासगंज द्वारा थाना कासगंज पर सूचना दी गयी कि दिनांक 29.09.2022 को समय करीब 08 बजे शाम वादी का भाई वीरेश पन्चर की दुकान पर बैठा था तभी ललित निवासी अलीगढ़ वहां आया और वादी के भाई को तमंचे से गोली मारकर स्पलेण्डर मोटर साइकिल से फरार हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 667/22 धारा 307 भादवि0 बनाम ललित उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी — पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना को गम्भीरता से लेकर अभियुक्त की गिफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस सहित दो टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों के क्रम में सर्विलांस की मदद से दिनांक 17.10.2022 की रात्रि को समय 09.00 बजे शातिर अभियुक्त ललित पुत्र शंकरलाल नि0 ग्राम किनुआ थाना चण्डौस जनपद अलीगढ़ को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर गौहरा बाइपास पर बाजरे के खेत से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
पूछताछ— पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर गौहरा बाइपास पर बाजरे के खेत से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया और अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब यही वह तमंचा है जिससे मैंने वीरेश को गोली मारी थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
• ललित पुत्र शंकरलाल नि0 ग्राम किनुआ थाना चण्डौस जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष ।
बरामदगी –
• 01 अवैध तमंचा 315 बोर
• 01 खोखा कारतूस 315 बोर
*पुलिस टीम –*
• निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर प्रभारी कोतवाली कासगंज ।
• उ0नि0 धीरज सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
• है0का0 सतीश कुमार थाना व जनपद कासगंज ।
• का0 195 रविशंकर थाना व जनपद कासगंज ।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।