श्री वेदराम सिंह आवासीय विद्यालय में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान परीक्षा
अमांपुर । कस्बा के श्री वेदराम सिंह आवासीय इंटर कालेज में स्वामी ब्रह्मानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग के 190 छात्र-छात्राओं व सीनियर वर्ग के 160 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने जोश व उत्साह के साथ लेते हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रश्नों के उत्तर दिए। परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे से ही अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचना शुरू हो गए थे। सामान्य ज्ञान परीक्षा के लिए 350 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। संचालक आदित्य नंदन ने बताया कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपना आशीर्वाद देते हुए सांसद प्रतिनिधि डॉ केतसिंह वर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का मानसिक बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ देश दुनिया की सामान्य जानकारी भी प्राप्त होती है।इस दौरान प्रबंधक डा केतसिंह वर्मा, संचालक आदित्य नंदन, मुकेश राजपूत, नरेश राजपूत, प्रधानाचार्य तीर्थराम वर्मा, गमनेश लोधी, योगेश कुमार, आचार्य अनिल कुमार, उत्कर्ष वर्मा, गुड्डू वर्मा, केपी शर्मा, आशू वर्मा, अखिलेश कुमार, राहुल कुमार, निर्दोष सर, उमेश शर्मा, ज्ञान देवी, आरती, आदि मौजूद रहे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।