
Maharashtra Politics News: शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के निशाने पर सिर्फ मुख्यमंत्री सीएम उद्धव ठाकरे ही नहीं है, बल्कि उनके निशाने पर महाराष्ट्र की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) भी हैं. पहले दिन से ही शरद पवार महाविकास अघाड़ी के संकटमोचक और संरक्षक रहे हैं. अब अगर उद्धव की सरकार (Uddhav Thackeray) गिरती है तो शरद पवार भी कमजोर होंगे. शरद पवार तमाम लोगों को समेटने में सहेजने में जुटे हुए हैं. पवार लगातार उद्धव को सलाह भी दे रहे हैं. पवार की सलाह के बाद ही आज उद्धव के सुर भी बदले हैं. हालांकि सवाल ये है कि क्या इस बार पवार उद्धव सरकार को बचा पाएंगे? महाराष्ट्र की सियासी बिसात पर शह और मात का खेल जारी है. तमाम सियासी उठापटक के बीच उद्धव सरकार को बचाने के लिए शरद पवार अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुके हैं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
