Miss Universe 2021 : भारत की हरनाज कौर संधू (harnaaz sandhu) मिस यूनिवर्स बन गईं हैं। भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। ग्रैंड फिनाले इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में हुआ।
हरनाज संधू (harnaaz sandhu) पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। हरनाज संधू ने पूरी दुनिया से चुनकर आई खूबसूरत लड़कियों को मात देकर मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है।
हाल ही में उन्होंने ‘लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021’ का खिताब भी जीता था। इससे पहले हरनाज कौर संधू Femina Miss India -2019 के ग्रैंड फिनाले में पहुंची थी। सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज (GCG) की स्टूडेंट हरनाज कौर संधू मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं। अब उनका पूरा परिवार मोहाली में रहता है।
मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू को मिला है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू (harnaaz sandhu) भी रहीं। हालांकि दोनों साउथ अफ्रीका और Paraguay को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया। इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दिया मिर्जा भी पहुंचीं। उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।