‘कहो न प्यार है’ और ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्टार इमरान अब्बास (Imran Abbas) के साथ एक रोमांटिक गाने पर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की चर्चा है। हालांकि अब अमीषा ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए अपनी बात रखी है।
बेबकूफी भरा है ये पूरा मामला
एक इंटरव्यू में अमीषा ने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘मैंने भी ये रिपोर्टस पढ़ी हैं और मुझे इन पर बहुत हंसी भी आई। बात सिर्फ इतनी सी है कि मैं कई साल बाद अपने एक दोस्त से मिली और यह सिर्फ एक मुलाकात थी। इस दौरान हमने वह वीडियो बनाया।’ अमीषा ने कहा कि उनके लिए यह पूरा मामला बहुत ही क्रेज़ी और बेवकूफी भरा है।
बहरीन में हुई थी मुलाकात
बता दें कि हाल ही में अमीषा बहरीन विजिट पर गई थीं जहां वे एक इवेंट में अब्बास से मिली थीं। इसी दौरान दोनों ने ‘दिल में दर्द सा जगा है’ गाने पर एक फनी वीडियो शूट किया, जो वायरल हो गया था। यह गाना अमीषा पटेल और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘क्रांति’ का था। बहरहाल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही अमीषा और अब्बास के बीच अफेयर की अफवाहें शुरू हो गई थीं जिन्हें अब अमीषा ने विराम दे दिया है।
‘गदर 2’ की शूटिंग है जारी
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा इन दिनों सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर ‘गदर’ खत्म हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार फिल्म की कहानी में सनी देओल अपने बेटे जीत को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।