मुंबई। 2021 गुजरने में अब चंद दिन ही बचे हैं। ये साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता लेकिन बावजूद इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिहाज से ये बेहतर रहा है। 2021 में ऐसी कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं, जिन्हें न सिर्फ पसंद किया गया बल्कि इन फिल्मों ने अच्छा बिजनेस भी किया। ऐसा भी नहीं है कि इन फिल्मों में कोई बहुत बड़े सुपरस्टार्स ने काम किया है। सिर्फ छोटे कलाकारों के दम पर भी इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। आइए जानते हैं 2021 की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में।
धमाका :
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया। सस्पेंस थ्रिलर यह मूवी आखिरी तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहती है। फिल्म की कहानी एक न्यूज एंकर की है, जिसे चैनल से डिमोट करके रेडियो जॉकी बना दिया है। एक दिन उसे एक आदमी की कॉल रेडियो शो के दौरान आती है जिसके कारण अर्जुन के पास अपनी पुरानी पोजिशन पाने का मौका होता है।
कागज :
पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की फिल्म ‘कागज’ (Kaagaz) सिस्टम से परेशान एक ऐसे जिंदा आम आदमी की कहानी है, जिसे सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है। सरकारी कागज के एक टुकड़े ने पंकज त्रिपाठी (भरत लाल) की जिंदगी में ऐसा तूफान खड़ा कर दिया जिसकी वजह से उन्हें खुद को जिंदा साबित करने की जंग लड़नी पड़ी।
फ्लाइट :
यह फिल्म एक विमान हादसे की कहानी है, जिसमें 70 लोगों की जान चली गई थी। फिल्म ‘फ्लाइट’ कहानी है एक धनकुबेर रणवीर मल्होत्रा की। उसकी कंपनी की साख और उसका जीवन दांव पर है। एविएशन इंडस्ट्री में भीतर ही भीतर पनप रहा एक ऐसा घोटाला जिसमें इंसान के जान की कीमत कुछ भी नहीं। यहां सब कुछ पैसा है। पैसे के आगे लोग कुछ नहीं देखते। फिल्म देखते समय आपको ऐसी तमाम हवाई दुर्घटनाएं याद आएंगी, जिनमें कभी जहाज का महीनों पता नहीं चला या जिनकी दुर्घटनाओं के कारण कभी सामने नहीं आए।
शेरनी :
विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन ने एक फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल निभाया है। फिल्म की पूरी कहानी एक शेरनी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसे विद्या सुरक्षित बचाना चाहती है, जबकि वन विभाग और अन्य लोग उसका शिकार करना चाहते हैं। वहीं इन सब के बीच राजनीति कामों पर किस तरह से असर डालती है, ये भी दिखाया गया है।
त्रिभंगा :
काजोल ने इस फिल्म के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया। यह फिल्म जनवरी, 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने लिखी और डायरेक्ट भी किया है। काजोल के अलावा इस फिल्म में तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी लीड रोल में है। फिल्म मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में काजोल अपनी मां से नफरत करती हैं और काजोल का मां कोमा में चली जाती हैं। फिर कुछ ऐसा होता है कि काजोल फिर से अपनी मां के साथ रिश्ता बनाने की कोशिश करती हैं।
शेरशाह :
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म करगिल युद्ध के नायक रहे कैप्टन विक्रम बत्रा की रियल लाइफ पर बेस्ड है। विक्रम बत्रा ने करगिल युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई थी। फिल्म में विक्रम बत्रा के जन्म से लेकर IMA में ट्रेनिंग तक, उनके सपनों से लेकर उन्हें पूरा करने की दिलेरी तक सबकुछ दिखाया गया है।
मिमी :
कृति सेनन की फिल्म मिमी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म की कहानी शुरू होती है भारत आए एक अमेरिकन कपल जॉन और समर से जिनका ड्राइवर है भानु (पंकज त्रिपाठी)। जब भानु को पता चलता है कि जॉन और समर अपने बच्चे के लिए एक सरोगेट मदर की तलाश में हैं तब उन्हें राजस्थान में मिलती है मिमी (कृति सैनन) जो प्रोफेशनल डांसर है। जॉन और समर बीच में ही मिमी की कोख में अपना बच्चा छोड़कर चले जाते हैं। इसके बाद मिमी कैसे अपने बच्चे को पैदा करती है और उसके लिए संघर्ष करती है यही फिल्म की कहानी है।
रश्मि रॉकेट :
तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में उन्होंने एक एथलीट का रोल किया है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ कहानी है एक ऐसी लड़की की जिसके बारे में शुरू से दर्शकों को बताया जाता है कि उसके पड़ोसी उसे छोरी कम और छोरा ज्यादा समझते हैं। टॉमब्वॉय वाली उसकी हरकतें दिखाई जाती हैं और दिखाया जाता है कि वह कभी रॉकेट की तरह उड़ने वाली धावक रही है। एक फौजी को बचाते समय लगाई गई उसकी दौड़ उसे भारतीय सेना के एक कैप्टन के करीब लाती है जो उसे फिर से ट्रैक पर उतारने की जिद ठान लेता है।
द बिग बुल :
अभिषेक बच्चन के लीड रोल वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर लोगों को काफी पसंद आया। फिल्म की कहानी अभिषेक बच्चन (हेमंत शाह ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटा सा शेयर मार्केट का स्टॉक ब्रोकर है। वो देश के वित्तीय सिस्टम और बैंकिंग के लूपहोल्स के जरिए एक स्कैम करता है। हालांकि हेमंत का सपना एक बुरे अंत पर जाकर खत्म होता है। फिल्म की कहानी हर्षद मेहता और उसके घोटाले की है।
उधम सिंह :
विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड से 1940 तक के समय पर बनी इस फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन को दिखाया गया है। सरदार उधम में विक्की कौशल के अलावा अमोल पाराशर, बनिता संधू, शॉन स्कॉट, स्टीफेन होगेन, किर्स्टी एवर्टन संग कई भारतीय और विदेशी एक्टर्स ने काम किया है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।