बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र रावत पर एक सहायक अभियंता को फोन पर अपशब्द कहने और धमकी देने का आरोप लगा है। इससे संबंधित उनकी कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शारदा नहर खंड हैदरगढ़-28 के सहायक अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को शनिवार को लिखे पत्र में सांसद उपेंद्र रावत पर गालियां और धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है। वायरल ऑडियो में सांसद कांदूपुर गांव में बने पुल को लेकर कथित रूप से बात करते सुनाई देते हैं।
इसमें वह कथित रूप से यह कहते सुने जाते हैं, तुमको मैंने पांच-छह बार चिट्टी लिखी लेकिन तुम इस महत्वपूर्ण ग्राम कांदुपुर पुल का एस्टीमेट नहीं बनवा रहे हो? यहां मौके पर कब आओगे, सारी जनता खड़ी है। इस पर अभियंता को कथित तौर पर यह कहते सुना जाता है, सर मैं सब काम छोड़कर अभी आ जाऊंगा, वैसे वहां मेरे विभाग के बड़े साहब अधिशासी अभियंता व जेई मौजूद हैं। गुप्ता का आरोप है कि उनके इतना कहते ही सांसद आगबबूला हो गए और बोले कि अधिशासी अभियंता की बात न करो तुम और यह तुम्हारा क्षेत्र है।
सहायक अभियंता का आरोप है कि भाजपा सांसद ने इस दौरान उन्हें गाली भी दी। उनके मुताबिक, सांसद ने कहा, सुनो हम गरियाते भी बहुत हैं और जो गाली से नहीं मानता है उसे मारते भी बहुत हैं। मैं तुम्हारे दफ्तर में ताला लगा दूंगा, घुसने भी नही दूंगा और तुम्हारे दफ्तर के बाहर बैठ जाऊंगा। गुप्ता ने जिलाधिकारी और अपने विभाग के अधिशासी अभियंता और लखनऊ मुख्यालय को शिकायती पत्र देकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। इसी के साथ अभियंता ने हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस को भी तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
अभियंता ने पत्र में कहा है कि क्योंकि सांसद ने उन्हें फोन पर धमकी और गालियां दी हैं, इसलिए उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है और जब तक उन्हें शासन स्तर पर सुरक्षा का आश्वासन प्राप्त न हो जाए तब तक उन्हें छुट्टी दे दी जाए। वहीं, सहायक अभियंता द्वारा लगाए गए आरोप पर सांसद ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि त्रिवेदीगंज क्षेत्र में कांदूपुर से मंझुपुर के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मार्ग निर्माण की मंजूरी मिली है और इस प्रस्तावित सड़क के मार्ग में एक जर्जर पुल है तथा विभाग ने पुल के सामने दीवार बनाकर आवागमन रोक दिया है।
उन्होंने कहा कि जबसे यह सड़क मंजूर हुई है, तभी से बार-बार सहायक अभियंता को पुल निर्माण के लिए चिट्ठी लिखी जा रही है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनके अनुसार, पुल न बनने पर 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का जनता को लाभ नहीं मिल सकता और इसी को लेकर सहायक अभियंता से बात की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि सहायक अभियंता संदीप गुप्ता ने हैदरगढ़ कोतवाली में अपने कार्यालय से अवकाश पर जाने की सूचना देते हुए संबंधित मामले की संक्षिप्त जानकारी दी है और साथ ही अपनी सुरक्षा की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।