पसमांदा मुसलमानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बढ़ती सक्रियता के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं विधायक इकबाल महमूद ने कहा है कि भाजपा कभी मुसलमानों की नहीं हो सकती और वह चाहे जितनी कोशिश कर ले, मगर मुस्लिम समाज उसे वोट नहीं देगा। संभल से सपा विधायक महमूद ने यहां अपने आवास पर लखनऊ में हुए भाजपा के पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन के बारे में संवाददाताओं से कहा कि मुसलमानों की सबसे बड़ी कट्टर विरोधी पार्टी और कोई नहीं, बल्कि भाजपा है तथा ‘‘जो भी सच्चा मुसलमान होगा, वह भाजपा को वोट नहीं देगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुस्लिम विरोधी संगठन हैं और वे कभी मुसलमानों के नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की पूजा करते हैं, उन पर मुसलमान कभी भरोसा नहीं कर सकते।’’ सपा विधायक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सत्तारूढ़ भाजपा आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर मुस्लिम समाज के पसमांदा (पिछड़े) तबके को रिझाने की कोशिश कर रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा तथा कुछ पसमांदा मुस्लिम संगठनों द्वारा लखनऊ में पिछले दिनों पसमांदा मुसलमानों के सम्मेलन आयोजित किए गए।
इनमें से एक सम्मेलन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पसमांदा मुसलमानों का आह्वान करते हुए कहा था कि उनके वोट लेकर सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस कई बार सत्ता में आई, लेकिन उन्होंने उन्हें उनका हक नहीं दिया। उन्होंने कहा था कि पसमांदा मुसलमान एक बार भाजपा पर विश्वास करके देखें। उन्होंने कहा था कि अगर वे एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो भाजपा उन्हें लेकर 10 कदम आगे चलेगी। मौर्य ने यह भी कहा था कि भाजपा आने वाले समय में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत स्तर तक पसमांदा मुसलमानों के सम्मेलन आयोजित कराएगी।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।