बहुजन समाज पार्टी का कैडर कैंप बैठक का आयोजन ग्राम नगला टंकी में
विषेश संवादाता
रवीश कुमार गौतम
आज दिनांक 11/02/2025 दिन मंगलवार को जनपद कासगंज के विधान सभा 101 सैक्टर अमांपुर के ग्राम नगला टंकी में कैडर कैंप बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बैठक में विधान सभा प्रभारी श्री मुन्नूलाल जी ने भाजपा सरकार द्वारा बड़ती मंहगाई बेरोजगारी के मुददे पर प्रकाश डाला कहा सरकार गरीबों का खून चूस रही है , इसके साथ ही पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री लालबहादुर शास्त्री जी ने BSP से जुड़कर बहिनजी के हाथों को मजबूत करने को कहा साथ ही युवाओं महिलाओं को आगे आने के लिए कहा इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष श्री राजकपूर बौद्ध जी ने संविधान निर्माता राष्ट्र मसीहा परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ.भीमराव जी व मान्यवर साहेब कांशीराम जी व BSP के मिशन वन वोट वन वैल्यू तथा मान्यवर साहेब कांशीराम जी द्वारा खड़ी की गई BSP पार्टी एक वोट और एक नॉट की ताकत को समझाया साथ ही बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने को लेकर लोगों को जागरूक किया वहीं जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास बाबू, विधानसभा सचिव सचिन कुमारगौतम, विधान सभा उपाध्यक्ष उमेश बाबू गौतम एवं बैठक