
लखनऊ। राजधानी समेत कई अन्य राज्यों में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर टप्पेबाजी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने लखनऊ के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार तमंचे, एक कार, दो बाइकें समेत लाखों रुपये के जेवरात बरामद हुए हैं।
पकड़े गए आरोपी की पहचान सीतापुर महमूदाबाद निवासी तालिब अब्बास, नजर अब्बास, सहडौल बुजहार टिकरी निवासी सब्बीर खान और उमरिया निवासी इब्राहिम जाफरी के रूप में हुई है। पुलिस इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कालोनी और सुनसान गलियों में अकेले जा रहीं वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों को टारगेट कर उन्हें रोकते थे। उन्हें लूट और हत्या का भय दिखाकर उनके जेवर उतरवाकर कागज की पुड़िया में रखवा लेते थे। जब-तक पीड़ित कुछ समझ पाते थे कि आरोपी पहले से रखे गए कंकड़-पत्थर वाली दूसरी पुड़िया थमाकर मौके से फरार हो जाते थे। आरोपी लखनऊ के विभिन्न इलाकों के साथ ही राजस्थान, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बहुत शातिर थे। यह लोग घूम-घूमकर घटनाओं को अंजाम देते थे। यह ज्यादा दिन एक शहर और प्रदेश में नहीं रुकते थे। 10 से 15 घटनाओं को अंजाम देने के शहर छोड़ देते थे। साथ ही टप्पेबाजों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग उन जगहों को चुनते थे, जहां पर सीसीटीवी नहीं लगा होता था। जिससे घटना को अंजाम देने के बाद पहचान न हो सके और पुलिस की नजर में न आएं।
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक, टप्पेबाजी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी लखनऊ समेत अन्य राज्यों में टप्पेबाजी करते थे। गिरोह में महिलाओं समेत करीब छह से सात अन्य लोग अभी फरार हैं। आरोपियों की निशानदेही पर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।