कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन दिवसीय विशेष अभियान “आपरेशन दस्तक” के अन्तर्गत कुल 1115 वंचित अभियुक्तों का हुआ सत्यापन।
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज जनपद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्ष में जनपद में तीन दिवसीय अभियान “आपरेशन दस्तक” के अन्तर्गत चोर, लुटेरे, डकैत, नकबजन एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन का अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में चोर-862, लुटेरे-253, नकबजन-245, डकैत-92 कुल 1452 अपराधियों में से 1115 अपराधियों का सत्यापन किया गया है जनपद में 985 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में से 630 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के निवास स्थान एवं सम्भावित स्थानों पर आपरेशन दस्तक अभियान के माध्यम से सत्यापन किया गया तथा इनके जामीनदारों की जानकारी कर सूचनाएं संकलित की गयी है इस दौरान जो अपराधी घर से बाहर अन्यत्र स्थानों पर रह रहे है को वीडियों कॉल कर सत्यापन किया गया एवं उनकी गतिविधियों की गहनता से जानकारी की गयी है जिससे लाभप्रद जानकारियां प्राप्त हुई है जिनकी गहनता से जांच एवं विशलेषण किया जा रहा है जो भविष्य में अपराधियों के विरूद्ध अपराधिक गतिविधियों पर नियन्त्रण में सहायक सिद्ध होगा यह सत्यापन की कार्यवाही अनवरत जारी है ।
आपरोशन दस्तक अभियान के फलस्वरूप थाना कासगंज में दो अपराधियों को मय मादक पदार्थों के गिरफ्तार किया गया है । जिनमें जानलेवा हमले का फरार अभियुक्त 25000/- का इनामी अपराधी नवीन उर्फ उस्तरा पुत्र रविप्रकाश उर्फ खजांची नि0 गड्डा मौहल्ला भीमनगर थाना व जिला कासगंज को मय 3250 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम एवं 2. रितिक पुत्र रविप्रकाश उर्फ खजांची नि0 उपरोक्त को 1500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके सम्बन्ध में थाना कासगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0 नवीन उर्फ उस्तरा उपरोक्त पूर्व से ही थाना कासगंज के जानलेवा हमले के अभियोग धारा 307/323/504/506/386 भादवि का वांछित अपराधी है तथा अभि0 नवीन के विरूद्ध न्यायालय से कुर्की वारण्ट भी जारी थे जिनकी भी तामील की गयी है जो आपरेशन दस्तक अभियान की बड़ी सफलता है । गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
• नवीन उर्फ उस्तरा पुत्र रविप्रकाश उर्फ खजांची नि0 गड्डा मौहल्ला भीमनगर थाना व जिला कासगंज
• रितिक पुत्र रविप्रकाश उर्फ खजांची नि0 गड्डा मौहल्ला भीमनगर थाना व जिला कासगंज
अभियुक्त नवीन उर्फ उस्तरा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 664/15 धारा 307/323/504 भादवि
2.मु0अ0सं0 522/17 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट
3.मु0अ0सं0 983/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट
4.मु0अ0सं0 128/20 धारा 323/386/504 भादवि
5.मु0अ0सं0 389/20 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट
6.मु0अ0सं0 185/21 धारा 307/323/386/504/506 भादवि
7.मु0अ0सं0 186/21 धारा 3/25 ए एक्ट
8.मु0अ0सं0 502/22 धारा 323/427/504 भादवि
9.मु0अ0सं0 823/23 धारा 307, 323, 386, 504, 506 भादवि
10.मु0अ0सं0 58/24 धारा 21/22/29 एनडीपीएस एक्ट
अभियुक्त रितिक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 461/19 धारा 120बी/394/411 भादवि
2.मु0अ0सं0 465/19 धारा 147/148/149/307 भादवि
3.मु0अ0सं0 515/19 धारा 25/27 ए एक्ट
4.मु0अ0सं0 657/19 धारा 2/3 गै0एक्ट
5.मु0अ0सं0 502/22 धारा 323/427/504 भादवि
6.मु0अ0सं0 58/24 धारा 21/22/29 एनडीपीएस एक्ट
बरामदगी
• 4750 ग्राम अवैध नशीला पाउडर डायजापाम
पुलिस टीम
1.प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
2.उ0नि0 श्री सुमित त्रिपाठी चौकी प्रभारी सोरों गेट थाना व जिला कासगंज
3.उनि0 श्री संजीव कुमार चौकी प्रभारी नदरई गेट थाना व जिला कासगंज
4.उनि0 श्री आशीष राय कोतवाली कासगंज
5.हे0का0 श्यौराज सिंह कोतवाली कासगंज
6.हे0का0 सतीश कुमार कोतवाली कासगंज
7.का0 प्रशान्त चाहर कोतवाली कासगंज
8.का0 रूपेश कुमार कोतवाली कासगंज
9.का0 मनेन्द्र सिंह कोतवाली कासंगज
10.का0 बॉबीशंकर थाना व जिला कासगंज
11.का0 राजीव कुमार थाना व जिला कासगंज
12.का0 नितिन कुमार कोतवाली कासगंज
13.का0 शुभम पुण्ढीर कोतवाली कासगंज
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़