अपराधअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

थाना ढोलना पुलिस द्वारा बांचित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना ढोलना पुलिस द्वारा जानलेबा हमला के बांचित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

खवर जनपद कासगंज के थाना ढोलना से है जहा आज थाना पुलिस द्वारा घटना मे बांचित अभियुक्त को दिनांक 04.03.2024 को वादिया रितिका पुत्री अशोक निवासी गौतमबुद्ध नगर ने थाना ढोलना पहुंचकर लिखित सूचना दी कि उसके भाई नितिन, गोलू व रिश्ते के मामा पवन तीनों व्यक्तियों द्वारा वादिया को नोयडा से कार से लाकर रात्रि 03.00 बजे कासगंज हजारा नहर पर लाकर गोली मारकर घायल कर देना तथा नहर में धक्का देकर भाग जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करायी । जो थाना ढोलना पर मु0अ0स0 46/2024 धारा 307 भादवि बनाम नितिन आदि 03 नफर पजीकृत कर विवेचना की गयी।
आज पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण में थाना ढोलना पर दिनांक 04.03.2024 को हत्या के प्रयास की घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कासंगज अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना से वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया पुलिस द्वारा लगातार की जा रही गिरफ्तारी के प्रयासों के क्रम में उक्त अभियोग में वांछित अभि0 नितिन पुत्र स्व0 अशोक निवासी सैक्टर 115, जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं अभि0 पवन पुत्र कुंवरपाल निवासी हैवतपुर थाना विसरख जनपद गौतमबुद्ध नगर को आज दिनांक 09.03.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय खोका कारतूस अभि0गण के निशादेही एवं कब्जे से बरामद किया गया है, अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदकी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25/27 आयुध अधि0 की वृद्धि करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरप्तार अभियुक्तगण

1.नितिन पुत्र स्व0 अशोक निवासी सैक्टर 115 थाना सैक्टर 113 जनपद गौतमबुद्ध नगर ।
2.पवन पुत्र कुंवरपाल निवासी हैवतपुर थाना विसरख जनपद गौतमबुद्ध नगर ।

बरामदगी

• घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा व खोका कारतूस बरामद ।

पुलिस टीम

1. प्र0नि0 श्री अजयवीर सिंह थाना ढोलना जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।

रामेश्वर सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button