महाराष्ट्रराजनीतिराज्य

Maharashtra: ‘राज ठाकरे की जितनी उम्र है, उससे ज्यादा शरद पवार का राजनीति में काम है’, अजित पवार ने किया प्रहार

Ajit Pawar Raj Thackeray

जो लोगों के दिलों में जहर घोल रहे हैं उन्होंने कोई कारखाना या संगठन या कोई सोसाइटी तक कभी खड़ी की? दूध संघ या शुगर मिल नहीं तो कोई खरबूज-तरबूज तक की कोई संस्था खड़ी की? अरे खुद का कुछ नहीं किया कभी किसी को ऐसा कुछ करने के लिए मदद की? किया-धरा कुछ नहीं बस तालू से जीभ मार दी. ये सब करने के लिए अक्ल लगती है. उपद्रव करने के लिए अक्ल नहीं लगती. जितनी राज ठाकरे की उम्र है, उससे कहीं ज्यादा शरद पवार का राजनीति में काम है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे, देश के कृषि मंत्री रहे. आपने क्या किया है अब तक? कभी मेरी नकल, कभी उनकी नकल…पता ही नहीं चलता नकलबाजी करते हैं कि भाषण देते हैं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar Dy CM) ने इन शब्दों में सोमवार (2 मई) राज ठाकरे (Raj Thackeray MNS) पर जम कर हमला बोला. इससे पहले रविवार को राज ठाकरे ने औरंगाबाद की रैली में शरद पवार (Sharad Pawar NCP) को टारगेट किया था.

सोमवार को नासिक के येवला शहर मं फूड एंड सिविल सप्लाई मिनिस्टर छगन भुजबल ने अपने एक प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बुलाया था. इसी कार्यक्रम में अजित पवार ने कहा, ‘वे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई का जिक्र कर रहे हैं. योगी ने मंदिर और मस्जिद दोनों के लाउडस्पीकर बंद करवाए हैं. यहां साईं मंदिर में आरती भी सुबह छह बजे से पहले होती है. जागरण होता है. जत्रा-जुलूस और धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. वो बंद करेंगे तो ये भी बंद करना पड़ेगा. पुलिस उलट-सुलट कोई कार्रवाई नहीं करती है (राज ठाकरे की सभा में अचानक अजान सुनाई दी तो राज ठाकरे ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि वे तुरंत जाकर उसे बंंद करवाएं).’

‘हमारी नस-नस में छत्रपति शिवाजी, आपकी बातें कुछ नहीं बस नौटंकी’

राज ठाकरे ने अपनी रैली में कहा था कि शरद पवार शाहू, फुले और आंबेडकर का नाम लेते हैं छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम नहीं लेते. उन्हें हिंदू शब्द से एलर्जी है. इसके जवाब में अजित पवार ने कहा, ‘हमारी की नस-नस में छत्रपति शिवाजी हैं. शरद पवार सिर्फ छत्रपति शिवाजी का नाम नहीं लेते. उनके विचारों पर चलने का काम करते हैं. जनता के दिलों में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश ना करें. राज्य के अच्छे वातावरण को खराब कर उद्धव ठाकरे के लिए मुश्किलें पैदा ना करें. दंगे भड़काने का काम ना करें.’

‘महंगाई पर कभी नहीं उठाई आवाज, विकास के मुद्दे पर नहीं बोलते राज’

अजित पवार ने कहा, ‘पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, विकास के काम को लेकर उन्होंने कभी कुछ कहा क्या? बस शाम को जब ठंडी हवा चलनी शुरू होती है और इनका भाषण शुरू हो जाता है. लोगों को भड़काने ने समस्याओं का समाधान नहीं होता है.’

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button