उपचार के नाम पर नाबालिग से हैवानियत, दो दिन तक तांत्रिक ने बंधक बनाकर किया बैड टच
UP मे ज़िला आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित भैरव मंदिर कैंपस में तांत्रिक संतोषी उर्फ भैरो बाबा द्वारा नाबालिग लड़की के साथ रेप का प्रयास किया गया। इलाज के बहाने लड़की क़ो न्यूड कर दिया गया।
– तांत्रिक ने लड़की को यह कहकर बुलाया कि उसके पेट में ‘जिन्न का बच्चा’ है और वह छह महीने की गर्भवती है।
– आरोपी ने दो दिनों तक लड़की को मंदिर परिसर में बंद कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके कपड़े उतरवाए।
-तांत्रिक ने कहा— “जैसे जिन्न ने तुम्हारे साथ किया, वैसे ही मुझे भी करना पड़ेगा, तभी वो बच्चा गायब होगा।”
– विरोध करने पर तांत्रिक ने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
– पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उन्हें भी मंदिर में रोके रखा गया और धमकाकर करीब तीन लाख रुपये ऐंठ लिए गए।
अब तांत्रिक, उसकी महिला साथी व फोन पर पीड़ित परिवार क़ो धमकाने वाले व्यक्ति पर FIR हुई है।
