![]() |
Bigg Boss 15 |
मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का रिश्ता मंझधार में फंसता नजर आ रहा है। कभी मोहब्बत तो कभी लड़ाई दोनों के बीच हर एपिसोड में नजर आ रहा है। टिकट टू फिनाले टास्क में दोनों के बीच गहरी खाई होती नजर आई। ऐसा लगा मानों ये रिश्ता खत्म हो गया है। लेकिन टास्क के बाद करण तेजस्वी के पास सोए नजर आते हैं और उन्हें मनाने लगते हैं। वहीं तेजस्वी भी उनके प्यार में फिर से पड़ी दिखाई देती हैं।
दोनों के बीच एक बार फिर बढ़ती नजदीकियां देखकर रश्मि देसाई (Rashami Desai) उमर रियाज (Umar riaz) से कहती नजर आती हैं कि इनका कुछ समझ में नहीं आता है। टास्क के दौरान ये दोनों अलग-अलग ग्रुप में खेलने लगते हैं। टास्क खत्म होने के बाद दोनों एक हो जाते हैं। ये स्ट्रेटजी के तहत तो नहीं हो रहा है। उमर बोलते हैं कि पहली बार इस टास्क में दोनों के बीच इतनी लड़ाई देखने को मिली हैं।
राखी सावंत और शमिता के बीच भिड़त
गुरुवार को प्रसारित एपिसोड में टास्क के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला। संचालक बनी राखी सावंत पर जहां घर के एक ग्रुप ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए टास्क करने से मना कर दिया। वहीं, बिग बॉस ने टास्क को रद्द करते हुए घरवालों की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब घरवाले टिकट टू फिनाले टास्क को पूरा ना करके इसे रद्द करा रहे हैं।
शमिता ने राखी को दिया धक्का
वहीं, शमिता शेट्टी और राखी सावंत के बीच टास्क को लेकर खूब बहस हुई। शमिता ने राखी सावंत को धक्का दिया। जिसके बाद राखी रोने लगी और कहा कि उन्हें गलत जगह पर मारा गया है। इसके साथ वो कही कि कोई मेरे लिए नहीं लड़ा। जिस पर तेजस्वी जाकर शमिता को कहती हैं कि आपने अगर ऐसा किया है तो उनसे माफी मांग लीजिए। लेकिन वो नहीं मानती हैं। इस दौरान करण और तेजस्वी के बीच भी बहस होती दिखाई देती है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।