बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। उसके परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी की मौत होते ही ससुराल वाले उसका शव ऑटो में लादकर मायके वालों के दरवाजे पर फेंक गए।
घटना कांटी किशुनपुर गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मायके वालों ने जब दरवाजे के बाहर शव देखा तो घर में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शव को श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मृतका की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंघेला गांव निवासी नंद किशोर राय की पत्नी निभा कुमारी के तौर पर हुई है। महिला का मायका कांटी किशुनपुर है। परिजनों ने बताया कि निभा की चार बहनें हैं और वह सबसे छोटी थी। उसकी शादी 6 माह पहले ही हुई थी।
निभा के पिता शंभू राय ने बताया कि वे पेशे से किसान हैं। शादी उन्होंने धूमधाम से की थी और दहेज में बाइक व करीब 1.5 लाख रुपये नकद दिए गए थे। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा। इसके बाद ससुराल वाले एक लाख रुपए और मांगने लगे। नहीं देने पर उसकी हत्या की धमकी दी गई थी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल छानबीन शुरू कर दी गई है। मृतका के परिजनों ने हत्या की शिकायत दी है। परिजनों के अनुसार महिला की हत्या के बाद शव आरोपी उनके दरवाजे पर फेंक गए।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।