पानीपत में एक महिला के साथ दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। महिला को पहले दहेज और फिर तीन बेटियां पैदा होने पर पति ने जमकर प्रताडि़त किया। दरिंदगी का यह सिलसिला यही नहीं रुका, पति ने महिला को अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए भी दबाव बनाया।
विरोध के बाद जब पत्नी इसके लिए राजी नहीं हुई तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। अब पुलिस को शिकायत दी गई है। पीडि़त महिला की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 2013 में हुई थी। पिता ने शादी धूमधाम से की, जिस पर लगभग दस लाख रुपए खर्च आया।
इसके बाद भी ससुराल वाले उसे तंग करने लगे और लगातार दहेज की मांग करते रहे। उसे कहा गया कि यह पैसा कम है और उन्हें दो लाख रुपए और चाहिए। इसके बाद दादी सास ने सोने के कंगन लाने की मांग कर खूब प्रताडि़त किया। महिला यह मांग पूरी नहीं कर सकी तो केवल शादी के डेढ़ माह बाद उसे घर से निकाल दिया।
थक-हारकर उसके परिजनों ने 50 हजार रुपए पति को दे दिए। कुछ समय तो सब ठीक रहा, उसके बाद फिर और पैसे के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा। इस दौरान उसे तीन बेटियां पैदा हुईं, जो इस वक्त आठ, छह और चार वर्ष की हैं। इसके बाद से प्रताडऩा और बढ़ गई।
हद तो तब हो गई, जब पति ने बेटियों की देखरेख के लिए दो लाख घर से लाने की मांग की। पीडि़ता ने विरोध किया तो उसे पति ने बेटे के लिए दोस्त से संबंध बनाने का दवाब डाला। दोस्त को घर बुलाकर जबरदस्ती करने की भी कोशिश की गई। उसने इसका कड़ा विरोध किया तो आरोपी घर से भाग गया।
महिला का आरोप है कि पति ने 2018 में छोटी बेटी को मारने का भी प्रयास किया था। आरोपी पति मुंह पर तकिया रखकर उसका गला घोंटना चाहता था, तभी मौके पर पहुंचकर उसने बेटी को मौत के मुंह से बचाया था। पुलिस महिला की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।