Etah Police Function : आज दिनांक 27.12.2021 को वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुुलिस लाइन एटा स्थित बहुउद्देशीय हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में “Child Sexual Abuse” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे तथा बड़े बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में 10 से 19 वर्ष के किशोर व किशोरियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर सबल बनाने का प्रयास किया गया। ताकि बाल यौन शोषण के जोखिमों को कम किया जा सके। साथ ही सेक्सुअल एब्यूज *गुड टच/बेड टच* के बारे में बच्चों को बताया गया। जिससे हमारे परिवार के सभी बच्चे असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए बैड टच/चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज को समझ सके तथा इससे सतर्क रह सकें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी वेलफेयर क्षेत्राधिकारी श्रीमती कमलेश त्रिवेदी, उपनिरीक्षक महिला थाना श्रीमती मनीषा यादव, काउंसलर डॉ मनमोहन सिंह, रीडर विधिक कानून श्रीमती नेहा दुबे, प्रभारी वेलफेयर उपनिरीक्षक श्री वीरपाल सिंह, सूबेदार लाइन उ.नि. श्री वासुदेव सिंह के साथ अन्य पुलिस बल व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।