एटा–थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय इंटेलिजेंस विंग को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्यवाही में कूटरचित तरीके से फर्जी आधार कार्ड बनाकर मोबाइल सिम की खरीदफरोख्त कर सोशल साइट्स पर ठगी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश 07 अभियुक्त 29 कूटरचित आधार कार्ड, 71 मोबाइल सिम, घटना में प्रयुक्त 7 मोबाइल एवं ₹20000 की नगदी सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के नेतृत्व मैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्यवाही में कूटरचित तरीके से आधार कार्ड बना कर फर्जी सिम की खरीद-फरोख्त कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 16.1.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं इंटेलीज विंग की संयुक्त कार्रवाई में कूटराचित तरीके से लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर मोबाइल सिम की खरीद-फरोख्त कर ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को VI कम्पन्नी की 71 सिम , कुल 29 कूटरचित आधार कार्ड ,घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल फोन
कूटरचित आधार कार्ड
पैन कार्ड,नगदी कुल 20000 रुपये सहित अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*महत्वपूर्ण तथ्य*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की वह एक ही फोटो से कई आधार कार्डों पर फोटो एडिट करके सिम निकलवाकर उन सिमो को राजस्थान जयपुर साईड में प्रत्येक सिम को 3000 रुपये में विक्रय कर देते है उक्त विक्रय सिम के द्वारा OLX फेस बुक, धनी वन एप व साईवर अपराधों में प्रयुक्त कर लोगो से ठगी करते हैं ।
*बरामदगीः*
1. VI कम्पन्नी की 71 सिम नई
2. कुल 29 कूटरचित आधार कार्ड
3. घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल फोन
4. कूटरचित आधार कार्ड
5. पैन कार्ड
6. नगदी कुल 20000 रुपयेमाल
*अभियुक्तों का नाम व पता*
1. विपिन कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी माता मन्दिर के पास भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा।
2. केन्द्र सिंह सुरेन्द्र निवासी कल्याणपुर पथरउआ थाना कुरावली जनपद मैनपुरी।
3. आकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवगंज थाना कोतवाली नगर एटा। 4.रामकुमार गुप्ता पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भगीपुर माता का मन्दिर के पास थाना कोतवाली नगर एटा।
5. अजरुद्दीन उर्फ सलमान पुत्र जाकिर निवासी बहादुर थाना जुरैहरा जिला भरतपुर राजस्थान।
6. उगनान पुत्र ईशाक निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना जुरैहरा भरतपुर राजिस्थान
7. खालिद पुत्र जुरेहरू थाना जुरैहरा जिला भरतपुर राजस्थान।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मुअसं –49/22 धारा 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी / 406 / 411 भादवि थाना कोतवाली नंगर एटा
2. मुअसं – 50/22 धारा 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी / 406 / 411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
*गिरफ्तार करने वाले अधि 0 / कर्मचारीगण –*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ मिश्रा
2. निरीक्षक श्री राजेश कुमार मीना
3. उ 0 नि 0 श्री अश्वनी शर्मा इन्टैलीजैन्स विंग
4. कां 0 961 बिजेन्द्र सिंह इन्टैलीजैन्स विंग
5. कां 0 402 विनय कुमार इन्टैलीजैन्स विंग
6. कां 0 927 दीपक द्विवेदी इन्टैलीजैन्स विंग
7. कां 0 90 हरिकेश गूजर इन्टैलीजैन्स विंग
8. कां 0 994 पवन शर्मा सर्वलाइन्स सैल
9. कां 0 1227 योगेन्द्र सिहं थाना कोतवाली नगर एटा
10. रि ० का ० सुबोध कुमार थाना कोतवाली नगर एटा
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।