Etah news Today: थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, करीब एक माह पूर्व कोतवाली देहात क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्ति पुलिस के अथक प्रयास के बाद तमिलनाडु से सकुशल बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम चलासनी से गुमशुदा व्यक्ति नेत्रपाल पुत्र रामवीर सिंह निवासी चलासनी थाना कोतवाली देहात उम्र करीब 45 वर्ष को अथक प्रयास के बाद तमिलनाडु से सकुशल बरामद कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। एटा पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की आमजन तथा परिवारीजनों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
बरामद व्यक्ति का नामपता-
1. नेत्रपाल पुत्र रामवीर सिंह निवासी चलासनी थाना कोतवाली देहात एटा।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।