एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर अन्तर्जनपदीय बदमाश 21 एटीएम कार्ड, 3650 रुपए व एक एंड्रॉयड फोन सहित गिरफ्तार, कोतवाली नगर क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने की छह घटनाओं का सफल अनावरण।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अन्तर्जनपदीय बदमाशों को 21 एटीएम कार्ड, 3650 रुपए तथा एक एंड्रॉयड फोन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
*घटना:-* दिनांक 10.01.2022 को वादी सरद चौहान पुत्र विनय कुमार निवासी ग्राम कसेटी हिंदुस्तान लीवर के सामने कासगंज रोड, थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 10.01.2022 को वादी एक्सिस बैंक एटीएम से रुपए निकालने गया था, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी के पुत्र का एटीएम बदल दिया, और बाद में उसमें से 50,000 रुपए निकाल लिए हैं तथा 10100 रुपए का जेके फिलिंग स्टेशन पर कार्ड से पेमेंट किया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर *मुअसं- 30/2022 धारा 379, 420 भादंवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 07.02.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अरूणानगर के पास एक्सिस बैंक के एटीएम के पास से समय करीब 19.35 बजे दो अभियुक्तों को 21 एटीएम कार्ड, 3650 रुपए तथा एक एंड्रॉयड फोन सहित गिरफ्तार किया गया है। तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
*पूछताछ तथा अनावरण-* पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग बैंकों के लगे एटीएम पर सीधे साधे लोगों को झांसा देकर उनके एटीएम बदलकर तथा पिन कोड जानकर अन्य एटीएम से रुपया निकालते हैं, हम पिछले 2 वर्षों से इस काम को कर रहे हैं तथा जनपद एटा में पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमने 10.01.2022 को एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर आईटीआई के पास ग्राहक सेवा केंद्र से ₹50000 निकाले थे तथा पेट्रोल पंप से ₹10000 निकाले थे। फरार अभियुक्त का नाम पता पूछने पर उन्होंने बताया कि उसका नाम टैंकर उर्फ इंतजार पुत्र भग्गू निवासी जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद है तथा वही हमारा गुरु है। हम तीनों मिलकर आसपास के जनपदों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
*महत्वपूर्ण बिंदु-*
1. अभियुक्त सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल कर उनसे पिन नंबर जान लेते हैं।
2. अपने फरार साथी के साथ मिलकर जनपद अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत तथा गोंडा में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
3. रात में यह लोग गाजियाबाद से बैठते हैं और सुबह एटीएम के पास सीधे साधे लोगों को देखते हैं और उनके साथ घटना करके वहां से चले जाते हैं तथा घटना करने के बाद रुपयों को आपस में बांट लेते हैं।
4. जनपद एटा में पूर्व में भी ये लोग इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
5. दिनांक 10.01.2022 को एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर आईटीआई के पास ग्राहक सेवा केंद्र से ₹50000 निकाले थे तथा पेट्रोल पंप से ₹10000 निकाले थे।
*अनावरित अभियोगों का विवरण-*
1. मुअसं- 30/22 धारा 379, 420 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा।
2. मुअसं- 164/21 धारा 379, 420 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा।
3. मुअसं- 446/21 धारा 379, 420 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा।
4. मुअसं- 941/21 धारा 379, 420 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा।
5. मुअसं- 727/21 धारा 379, 420 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा।
6. मुअसं- 985/21 धारा 379, 420 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता :-
1- दानिश पुत्र मुस्तकीम निवासी मौहल्ला मक्खी मस्जिद वाली गली, थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
2. समीर उर्फ मोनू पुत्र शमीम अख्तर निवासी राशिद गेट मोहल्ला पीर वाली गली अहमदनगर निठौरा रोड, थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
*फरार अभियुक्त का नाम पता-*
1. टैंकर उर्फ इंतजार पुत्र भग्गू निवासी जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद
*बरामदगी का विवरणः-*
1- 21 एटीएम कार्ड
2- 3650 रुपए *(संबंधित मुअसं- 30/2022 धारा 379, 420 भादवि)*
3- एक एंड्राइड मोबाइल फोन।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री देवेंद्र नाथ मिश्र।
2- निरीक्षक अपराध श्री राजेश कुमार
3- उपनिरीक्षक श्री रितेश कुमार
4- आरक्षी महेंद्र सिंह
5- आरक्षी रामेंद्र सिंह
6. आरक्षी धर्मेंद्र सिंह
7. रिक्रूट आरक्षी सुबोध कुमार।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
