घरजमाई जीजा ने नाबालिग साली को बना दिया गर्भवती
Rajsthan: बूंदी कोतवाली थाना इलाके के एक गांव में एक जीजा ने रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए अपनी 16 साल की नाबालिग साली से बार-बार रेप कर उसे गर्भवती बना दिया. वह बीते आठ से पीड़िता का देह शोषण कर रहा था।
इससे नाबालिग साली गर्भवती हो गई. पीड़िता के गर्भ जब 2 माह का हो गया तब उसकी मां को इसका पता चला. इसकी जानकारी मिलने पर ससुराल वाले सन्न रह गए. उसके बाद पीड़िता की ने मां कोतवाली थाने पहुंच कर आरोपी दामाद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
घटना के सबंध में पीड़ित नाबालिग ने पुलिस और बाल कल्याण समिति को बताया कि उसका जीजा ससुराल में घर जमाई के रूप में रह रहा है. वह काफी समय से उस पर गंदी नजर रखता था. उसने करीब आठ महीने पहले उसे पहली बार रेप किया. उसके बाद उसने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा. इससे वह डर गई और उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया.
आरोपी जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस हुआ दर्ज
फिर जीजा बार-बार उसके साथ रेप करता रहा. इससे वह गर्भवती हो गई. नाबालिग के दो माह की गर्भवती हो जाने के बाद पीड़िता की मां को अपने दामाद की करतूत का पता चला. उसके बाद वह बेटी को लेकर कोतवाली थाने पहुंची और आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने नाबालिग पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसे बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया है. आरोपी जीजा डिटेन कर लिया गया है. दूसरी तरफ घर जमाई के करतूत सामने आने के बाद उसके ससुराल वाले सदमे में आ गए हैं. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।