![]() |
Punjab Election 2022 |
नई दिल्ली। अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में कांग्रेस (Congress) पार्टी एक परिवार के सिर्फ एक सदस्य को टिकट देगी। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के वार रूम 15 GRG पर हुई हाई लेवल बैठक में यह फैसला किया गया।
पार्टी की अहम बैठक के बाद बुधवार देर रात पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Choudhary) ने कहा कि पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार को अपनी बैठक में एक परिवार के केवल एक सदस्य को पार्टी का टिकट देने का फैसला किया है। आज की बैठक में 117 सीटों पर उम्मीदवारी पर चर्चा हुई। अगली बैठक जल्द होगी। बता दें कि 15 GRG पर हुई पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अजय माकन, सुनील जाखड़, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया।
चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे CM चन्नी के भाई
बता दें कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के इस फैसले से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह के चुनाव लड़ने के अरमानों पर पानी फिर सकता है। वह विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद से इस्तीफा दे दिया था। वह खरड़ सिविल अस्पताल में बतौर सीएमओ काम कर रहे थे। डॉ. मनोहर इन दिनों फतेहगढ़ साहिब के बसी पठानां विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने अपना दफ्तर भी खोल लिया है।
इस विधान सीट से कांग्रेस के विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को पिछले चुनाव में जीत मिली थी। वह इस बार भी टिकट के दावेदार हैं। उन्होंने यह सवाल भी उठाया था कि एक ही परिवार के दो सदस्यों को टिकट कैसे मिल सकता है। डॉ मनोहर सिंह को टिकट दिए जाने पर पंजाब कांग्रेस में फूट पड़ने की आशंका थी।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।