मुंबई. साल 2021 का आखिरी विक चल रहा है। यह साल कई मायनों में यादगार रहने वाला है। कोरोना महामारी ने जहां लोगों को दर्द दिया। वहीं, ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों का मनोरंजन भी किया। लॉकडाउन की वजह से टीवी शो पर तो एक्ट्रेस जादू नहीं दिखाई पाई, लेकिन रियल लाइफ में नए अवतार में जरूर नजर आईं। टीवी की कई एक्ट्रेस इस साल खुद के फैशन सेंस में बदलाव करते हुए हॉटनेस का जलवा बिखेरा। शार्ट ड्रेस से लेकर बिकनी तक पहनकर टीवी की संस्कारी बहुओं ने फैंस को जबरदस्त झटका दिया। आइए देखते हैं कौन से बहु ने किस तरह का ड्रेस पहनकर तहलका मचाया….
बिग बॉस फेम हिना खान (Hina Khan) भी इस साल अपने लुक पर बहुत काम किया। फिगर मेंटन करने के लिए वो इस साल खूब वर्कआउट करती नजर आईं। तो वेकेशन की तस्वीर शेयर करके इंटरनेट पर सनसनी मचा दी। हिना खान ने बिकिनी में अपना फिगर दिखाया और साथ ही इंस्टाग्राम पर कई सारी बोल्ड तस्वीरें शेयर की। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान अक्षरा का किरदार निभाया था। वो इसमें एक संस्कारी बहू बनी दिखाई दी थीं।
‘साथ निभाना साथिया’ में संस्कारी बहु गोपी का किरदार निभाने वाली देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पूरी तरह अपना लुक बदला। इस साल वो बेहद ही ग्लैमरस नजर आई। देवोलिना ने बिकिनी में अपना फिगर प्लांट करती इस साल दिखाई दीं।
बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक (rubina dilaik) भी बिकिनी में फोटो शेयर करने में पीछे नहीं रही। ‘छोटी बहू’ फेम दिलैक कई सारी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरे फैंस के साथ साझा किया।
‘एक हजारों में मेरी बहना’ फेम निया शर्मा (Nia sharma) के तो क्या कहने। इंस्टाग्राम पर इनके हॉट तस्वीरों की भरमार है। एशिया की सबसे सेक्सी स्टार निया शर्मा की तो हर तस्वीर इस साल इंटरनेट पर पूरी तरह से छाई रही है। उन्होंने शॉर्ट ड्रेस में कई सारी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की।
बिग बॅास 14 में नजर आ चुकी कविता कौशिक भी इस मामले में पीछे नहीं रही। उन्होंने भी बिकिनी में कई सारी तस्वीरें शेयर की। उनकी इस अदा पर फैंस भी तारीफ करने से पीछे नहीं हट पाए।
कुंडली भाग्य श्रद्धा आर्या (shraddha arya ) ने इस साल शादी भी कर ली। शादी के साथ-साथ इनकी बिकनी अवतार भी इस साल सुर्खियों में रहा। एक्ट्रेस अभी मालदीव में हनीमून मना रही है जहां उन्होंने बिकनी में तस्वीरें शेयर की हैं।
रश्मि देसाई (rashmi desai) भी इस साल खूब बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने शॉर्ट ड्रेस और बिकनी में अपने खूबसूरत फिगर को प्लांट किया। उनकी तस्वीरों को देखकर आप नजर नहीं हटा पाएंगे। अभी वो बिग बॉस 15 में कोहराम मचाती नजर आ रही हैं। उतरन और दिल से दिल तक सीरियल में रश्मि ने काम करके एक अलग पहचान बनाई।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।