
फेम रीता रिपोर्टर बनने जा रहीं दूसरी बार दुल्हन (Instagram)
फेम रीता रिपोर्टर बनने जा रहीं दूसरी बार दुल्हन (Instagram)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सब टीवी (Sab TV) के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta ka ooltah chashma) में रीता रिपोर्टर से फेमस हुईं प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। प्रिया इसलिए लाइमलाइट में हैं क्योंकि वह दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं। उनकी यह दूसरी शादी है। खास बात ये है की इस शादी में एक्ट्रेस का 2 साल का बेटा भी शामिल होगा। एक्ट्रेस अपने निर्देशक पति मालव राजदा (malav raida) संग दोबारा शादी कर रही हैं।

दूसरी बार दुल्हन बनेंगी प्रिया अहूजा
19 नवंबर को प्रिया आहूजा (Priya Ahuja ki dusri shadi) और मालवा राजदा की शादी को पूरे 10 साल हो गए हैं। ऐसे में दोनों ने एक बार फिर शादी करने का फैसला किया है और एक दूसरे से किए हुए वादे को याद करना चाहते हैं। शादी की रस्में शुरु भी हो गई हैं। प्रिया की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। प्रिया की मेहंदी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta ka ooltah chashma) की टीम पहुंची।

मम्मी को हल्दी लगा रहे बेटे
पति के नाम की मेहंदी लगाते हुए प्रिया भी बेहद खुश थी। वहीं, प्रिया ने अपने को स्टार संग अलग अलग पोज दिए। तस्वीरों में प्रिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हल्दी सेरेमनी में प्रिया के बेटे भी अपनी मम्मी को हल्दी लगाते दिख रहे हैं।

2011 में प्रिया अहूजा ने मालव रजदा से की थी शादी
बता दें कि प्रिया अहूजा ने 19 नवबंर 2011 को डायरेक्टर मालव रजदा के साथ शादी की थी। 2019 में दोनों को एक बेटा भी हुआ। प्रिया अहूजा आए दिन अपने बेटे और पति की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। प्रिया की इन तस्वीरों को देख उनके फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।