राज्यलेख

सम्मान पाने के लिए दूसरों को सम्मानित करनाचाहिए

सम्मान पाने के लिए दूसरों को सम्मानित करनाचाहिए

उत्तराखंड के पत्रकारिता करने वाले साथियों को सादर प्रणाम, आपसे 🙏से अनुरोध है कि न्यूज पोर्टल के माध्यम से हमने 600 से ज्यादा पत्रकार साथियों को सम्मान देने के लिए विज्ञापन दिलाने की कोशिश कर आज सभी को सम्मानित जीवन जीने के लिए संघर्ष का फल मिल रहा है इसी प्रकार आगे जमीन पर फोटोग्राफी और कलम घिसने तक पत्रकार न रहे उनको तीनों स्तम्भों की भांति सम्मान मिलता रहे,अगला कदम के लिए इस प्रकार प्रयास है कि “पत्रकारिता करनेवाले साथियों को संवैधानिक अधिकार देने के लिए dr शैलेंद्र कुमार बिराणी युवा वैज्ञानिक ने अनुसंधान कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को संवैधानिक अधिकार देने के लिए प्रारूप तैयार कर प्रकाशित किया है “*इनके लेख पहाड़ों की गूँज हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकशित किया* इसके लिए 29 मई से 5 जून 2021 मे korona काल आपातकाल मे धरना प्रदर्शन मोन व्रत करनेवाले को वैन किया गया था l उसके बावजूद हमने कोरोना काल में अपने घर पर लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी बाँध प्रभावित इलाके में गंगोत्री धाम से केदारनाथ वाया कोटाल गाँव kemunda khal मोटर मार्ग पर स्थित स्थान पर दीया l अखबार की रिपोर्ट में dr शैलेंद्र कुमार बिराणी युवा वैज्ञानिक ने मेहनत कर वरिष्ठ वकीलो मे श्री अश्विनी कुमार उपाध्याय एवं साथी ने सुप्रीम कोर्ट में 21 सितंबर 2021 हेट स्पीच के माध्यम से pli लगाई ,उस पर 23 नवंबर 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया जिस पर माननीय राष्ट्रपती जी को निर्णय लेना है l सर्वोच्च न्यायालय में पैरवी करनेवाले वकीलों की फीस 50 लाख से कम नहीं है इसका विकल्प हम साथियों को संवैधानिक अधिकार पाने के लिए सम्मानित वैज्ञानिक, और दोनों वकीलों को 16 नवम्बर 2024 को प्रेस क्लब जयपुर में होने वाले अधिवेशन में सम्मानित करने का कार्य करने जा रहे हैं l आज 2013-14 न्यूज पोर्टल की विज्ञापन दिलाने के बाद दूसरी सफ़लता का अल्प प्रयास के लिए पत्रकार साथियों को अपने बिखरे मोती की माला बनाने का प्रयास है l वही पैरों से हट कर लोकतंत्र के गले में सुशोभित हो, आप से अपेक्षा है कि आप अपने और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए अपना योगदान दे कर सम्मान से समाज मे जी सके, पत्रकार साथियों को पुलिस यातना का शिकार न बनाया जा सके l सम्मान पाने के अधिकार के लिए हितैषियों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य बनता है l आप सम्मानित करने के लिए कम से कम ₹151 एक सो इक्यावन रुपये की राशि 9456334283 G-pay नंबर jeetmani के नाम से भेजने की अपनी फोटो भेजने की कृपा करें l

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button