लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला कर रहे है। आए दिन किसी ना किसी बात पर वह बीजेपी को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने तिरंगा यात्रा से जुड़ी एक पोस्ट को ट्विटर पर शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा था। उसी को लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने अमृत महोत्सव पर अखिलेश को राजनीति न करने की सलाह दी है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा- भगवान आपको सद्बुद्धि दें
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘अखिलेश यादव आपको दृष्टि दोष हो गया है,जब यूपी ही नहीं सारा देश भारत माता की जय जय कार करते हुए अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है,आपके बेतुके सुर देश भक्तों को पीड़ा,आज़ादी के लिए शहीदों का अपमान है,आपके सलाहकार सच्चाई से बहुत दूर ले जा चुके हैं! भगवान आपको सद्बुद्धि दें!’
श्री अखिलेश यादव जी आपको दृष्टि दोष हो गया है,जब यूपी ही नहीं सारा देश भारत माता की जय जय कार करते हुए अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है,आपके बेतुके सुर देश भक्तों को पीड़ा,आज़ादी के लिए शहीदों का अपमान है,आपके सलाहकार सच्चाई से बहुत दूर ले जा चुके हैं! भगवान आपको सद्बुद्धि दें!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 14, 2022
पहले भी कई बार साध चुके हैं निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले भी कई बार अखिलेश यादव पर हमलावर हो चुके हैं। इस बीच जब अखिलेश यादव ने एक बार फिर से तिरंगा यात्रा को लेकर ट्वीट किया और सवाल खड़े किए तो डिप्टी सीएम का यह ट्वीट सामने आया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि आरोप और प्रत्यारोप बाद की बात है, हम सभी लोग अमृत महोत्सव से राजनीति को दूर रखे और आजादी के इस पर्व को बिना किसी राजनीति के मनाएं। आपको बता दें कि इस बार आजादी के महापर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में भी जगह-जगह पर आयोजनों का दौर जारी है। इस बीच कई बार अखिलेश यादव ने अलग-अलग जगहों की तस्वीरों को साझा कर सरकार पर निशाना साधा। उसके बाद ही डिप्टी सीएम का यह बयान सामने आया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
