
अंकुश राजा (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)
अंकुश राजा (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)
Bhojpuri Gana: इन दिनों अंकुश राजा और शिल्पी राज (Ankush Raja and Shilpi Raj) की जोड़ी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। इन दोनों को जोड़ी इन दिनों अपना- अपना जलवा बिखेर रही है। इनके वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर तहलका मचाने ये दोनों सिंगर अपने दर्शकों के बीच आ गए हैं। अंकुश राजा और शिल्पी राज का गाना ‘4 बजे भोर ले नाचत रहs’ (4 Baje Bhor Le Nachat Raha) भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर आज ही रिलीज किया गया है। जिसे 4 लाख लोग देख चुके हैं।
अंकुश राजा और शिल्पी राज (ankush raja aur shilpi raj ka video song) की आवाज के दीवाने न केवल देश में हैं बल्कि विदेशों में भी है। ये दोनों भोजपुरी सिंगर इन दिनों करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं। यहीं वजह है कि जैसी ही इनका कोई भी गाना रिलीज हो रहा है, वह तेजी से मिलियन क्लब में शामिल हो जा रहा है। बहरहाल अंकुश और शिल्पी का गाना (Ankush Raja aur Shilpi Raj ka Gana) ‘4 बजे भोर ले नाचत रहs’ में अंकुश खुद एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अंकुश राजा के साथ भोजपुरी जगत की खूबसूरत बाला आकांक्षा दुबे जबरदस्त ठूमका लगाती हुई नजर आ रही है।
भोजपुरी सिंगर अंकुश और शिल्पी का डीजे सॉन्ग (ankush raja shilpi raj dj song) ‘4 बजे भोर ले नाचत रहs’ का लिरिक्स रजनीश चौबे ने दिया है। जबकि संगीत छोटे रावत ने दिया है। वहीं इस सुपरहिट गाने के प्रोड्यूसर लखन बाबा, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर ऋतिक अर, और संपादक दीपक पंडित है।
आपको बताते चलें कि अंकुश राजा और शिल्पी राज ने एक साथ कई सुपरहिट गाने दिए हैं। कुछ दिन पहले ही अंकुश राजा और शिल्पी राज का गाना ‘बथेला कमरिया’ (Bathela Kamariya) रिलीज हुआ था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। यह गाना 25 जुलाई 2021 को आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। जिसे एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।