अमेरिका में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक अश्वेत महिला से पुलिस ने बदसलूकी की। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर पीडि़त महिला ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। अब इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए महिला को 2.9 मिलियन डॉलर (22 करोड़ रुपये) बतौर हर्जाना देने का फैसला सुनाया है।
दरअसल ये मामला अमेरिका के शिकागो का है। जहां साल 2019 में एक अपराधी की तलाश में कुछ पुलिस अधिकारी अश्वेत महिला अंजनेट यंग के घर में जबरन घुस आए थे। अंजनेट एक सोशल वर्कर हैं।
उस वक्त यंग कपड़े चेंज कर रही थी। पुलिस ने उसे ऐसे ही बिना कपड़ों के खड़ा रखा और हथकड़ी पहना दी। हथकड़ी पहनाकर उससे करीब आधे घंटे तक पूछताछ की। हद तो तब हो गई जब पता चला कि पुलिस जिस अपराधी को खोज रही थी, वह अंजनेट के यहां नहीं, बल्कि पड़ोस के घर में रहता था।
इस घटना से अंजनेट यंग ने खुद को बेहद अपमानित महसूस किया। और फरवरी 2021 में एक मुकदमा दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि पुलिस अधिकारियों ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया और उसे अपमानित किया। मुकदमे में यंग ने 12 पुलिसवालों को प्रतिवादी बनाया।
अब मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पुलिस मुखबिर की सूचना को वेरिफाई कराने में नाकाम रही और महिला को बेवजह अपमान और उत्पीडऩ झेलना पड़ा। कोर्ट ने महिला को पुलिस की बदसलूकी के लिए 2.9 मिलियन डॉलर बतौर हर्जाना देने का फैसला सुनाया है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।