करियर डेस्क : हर साल जनवरी के महीने में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आगामी वर्ष के लिए अपना परीक्षा कैलेंडर जारी करता है। इसी कड़ी में आईबीपीएस ने पीओ, क्लर्क, एसओ और आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2022-23 का एक अस्थायी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की सभी तारीखें शामिल हैं। इसे IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं, IBPS 2022-23 PO, IBPS Clerk, IBPS SO and IBPS RRB के कैलेंडर, एग्जाम डेट के बारे में…
ऐसे डाउनलोड करें कैलेंडर
– IBPS का सालाना कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
– वेबसाइट के होम पेज पर Tentative Calendar of Online CRP for RRBs & PSBs पर क्लिक करें।
– अब Online Main Exam Calendar 2022-23 के लिंक पर जाएं। यहां Tentative Calendar of Online के लिंक पर क्लिक करें।
-अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और कैलेंडर को डाउनलोड कर लें।
RRBs – CRP RRB-XI (ऑफिसर), CRP RRB-XI (सहायक ऑफिसर) परीक्षा तारीख
इस साल आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2022-23 अधिकारी स्केल I, II, और III और कार्यालय सहायकों के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। I प्रारंभिक परीक्षा- 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त 2022, ऑफिसर्स स्केल II और III सिंगल एग्जाम- 24 सितंबर 2022, ऑफिसर्स स्केल I मेन्स परीक्षा- 24 सितंबर 2022 ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा- 01 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगी।
PSBs – CRP क्लर्क-बारहवीं परीक्षा
आईबीपीएस लिपिक संवर्ग परीक्षा अन्य सभी बैंकिंग परीक्षाओं में सबसे आसान मानी जाती है और यही कारण है कि इसमें आवेदकों की संख्या अधिक है। इस परीक्षा की अस्थायी तारीख ऑनलाइन प्री परीक्षा- 28 अगस्त, 03 और 04 सितंबर 2022 और मेंस ऑनलाइन परीक्षा – 08 अक्टूबर 2022 है।
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की परीक्षा
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की प्रारंभिक परीक्षा- 15, 16 और 22 अक्टूबर 2022, मुख्य परीक्षा- 26 नवंबर 2022। इसके अलावा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा- 24 व 31 दिसंबर 2022 मुख्य परीक्षा- 29 जनवरी 2023 को होगी।
ये हुए बदलाव
IBPS Calendar 2022-23 में इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस बार प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा दोनों के लिए केवल एक ही पंजीकरण किया जाएगा। यानी की मेन्स एग्जाम का अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों को दिए गए निर्देशों के अनुसार नीचे दिए गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे-
आवेदक का फोटो- 20kb से 50kb
आवेदक के हस्ताक्षर – 10kb से 20kb
आवेदक के अंगूठे का निशान – 20kb से 50kb
फॉर्मेट के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई प्रति – 50kb से 100kb.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।