मनोरंजन

Naagin 6 : लाल नागिन के रूप में Rashmi Desai ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कनें, देखिए Hot Photos

कलर्स टीवी के सीरियल ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में अब रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की एंट्री हो गई है. रश्मि इस शो की ‘लाल नागिन’ बनी हैं जो शेष नागिन यानी प्रथा को अपने जहर से मार सकती हैं. यह इंसानों ने बनाई हुई ‘जहरीली’ नागिन हैं और उसे शलाका नागिन का चेहरा दिया गया है.

दुश्मन देश 'चिंगिस्तान' ने इस नागिन को बनाया हुआ है और इसका नाम है 'विष नागिन'. इस नागिन की गर्दन में जहर की डिब्बी लगाई हुई हैं जिससे वह पानी में अपना जहर घोलकर पूरे देश के पानी में महामारी फैला सकती है.

दुश्मन देश ‘चिंगिस्तान’ ने इस नागिन को बनाया हुआ है और इसका नाम है ‘विष नागिन’. इस नागिन की गर्दन में जहर की डिब्बी लगाई हुई हैं जिससे वह पानी में अपना जहर घोलकर पूरे देश के पानी में महामारी फैला सकती है.

हालांकि लाल नागिन के पानी में जहर फैलाने से पहले प्रथा उसके गले में लगाई हुई जहर की डिब्बी निकल लेती हैं और इस नागिन को अपनी कैद में बंद कर देती है.

हालांकि लाल नागिन के पानी में जहर फैलाने से पहले प्रथा उसके गले में लगाई हुई जहर की डिब्बी निकल लेती हैं और इस नागिन को अपनी कैद में बंद कर देती है.

दरअसल यह 'लाल नागिन' को बताया गया है कि उसे प्रथा यानी शेष नागिन के पीठ पर 'वार' करते हुए उसे मार गिरना हैं लेकिन क्या वह अपने इस मिशन में कामयाब हो पाएगी या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

दरअसल यह ‘लाल नागिन’ को बताया गया है कि उसे प्रथा यानी शेष नागिन के पीठ पर ‘वार’ करते हुए उसे मार गिरना हैं लेकिन क्या वह अपने इस मिशन में कामयाब हो पाएगी या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

रश्मि देसाई अपने 'लाल नागिन' के लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इससे पहले भी वह नागिन सीजन 4 का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी इस एंट्री को देख उनके फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं.

रश्मि देसाई अपने ‘लाल नागिन’ के लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इससे पहले भी वह नागिन सीजन 4 का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी इस एंट्री को देख उनके फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button