![]() |
RSS प्रमुख Mohan Bhagwat से मुलायम सिंह की हुई मुलाकात |
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले राजनीतिक बयानबाजी जारी है। भाजपा और सपा के नेता आमने-सामने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उपयोगी बताया तो पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें राज्य के लिए अनउपयोगी बता दिया।
इसी बीच नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के आवास पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बीच मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। वे एक ही सोफे पर बैठे और साथ में जलपान ग्रहण किया। चर्चा है कि दोनों की मुलाकात उपराष्ट्रपति के पारिवारिक शादी समारोह में हुई।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कसा तंज
इस मुलाकात पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि नई सपा में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’ है। यूपी कांग्रेस ने दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है। इसके साथ ही लिखा है, “नई सपा” में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’ है? इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस मुलाकात ने उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।
बता दें कि राजनीतिक उभार के दौर में मुलायम सिंह यादव की छवि आरएसएस के कट्टर विरोधी की रही है। बाद में भाजपा के प्रति उनका रुख नरम पड़ा। अब मुलायम सिंह अस्वस्थ रहते हैं। पार्टी की कमान बेटे अखिलेश यादव के हाथ में है। मुलायम सिंह ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कहते नजर आए थे। वह तस्वीर भी काफी चर्चित हुई थी। तब कहा गया था कि मुलायम सिंह प्रधानमंत्री से अपने बेटे की सिफारिश कर रहे थे।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।