
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज चंदौली पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कीनाराम आश्रम पहुंचकर पूजा-अर्चना (Baba Keenaram) की. सीएम ने सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन योजनाओं में बाबा कीनाराम आश्रम के सुंदरीकरण का काम भी शामिल है. इस दौरान सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि दो महीने पहले बबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था. आज बाबा के धाम के सुंदरीकरण के काम की योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने यूपी की पिछली सरकारों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले ऐसा माना जाता था कि यूपी कुछ भी नहीं कर पाएगा. लेकिन वही यूपी आज बहुत कुछ कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि राज्य में आज स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो गई हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2017 से पहले किसी भी सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में लाइव सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद नहीं थी. लेकिन आज हर जिले में 5 से 7 लाइव सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद हैं.
सीएम योगी ने किए बाबा कीनाराम के दर्शन
Chief Minster Yogi Adityanath offers prayer at Keenaram Ashram in Chandauli pic.twitter.com/QAhq2DAFdo
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2021
सपा-बीएसपी पर सीएम योगी का हमला
सीएम योगी ने कहा कि चंदौली ने किसानों ने जिले के नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया है. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जिले में काले चावल की पैदावारी नहीं होती थी. लेकिन आज 2400 किसान 2100 हेक्टेयर जमीन पर काला चावल उगा रहे हैं. विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि नहीं अगर सकलडीहा से बीजेपी का विधायक चुना गया होता तो आज कीनाराम बाबा की धरती के विकास में इतना समय नहीं लगता. सपा और बीएसपी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सत्ता हासिल करने के बाद दोनों दल जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद से ऊपर होकर काम ही नहीं कर सके. दोनों की सरकार में सरकारी पैसे की लूट से भ्रष्टाचार होता था. लेकिन आज वही पैसा बीजेपी जनता के विकास में खर्च कर रही है.
सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज
बता दें कि सीएम योगी के चंदौली पहुंचने से पहले लक्ष्मणगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. दरअसल सपा कार्यकर्ताओं की आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना थी. पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं से ज्ञापन शांतिपूर्वक तरीके देने की बात कही थी. लेकिन सभी सभा स्थल पर जाने लगे. जिसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा. ये जानकारी चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने दी है.
Disclaimer: कलप्रिट तहलका ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर ANI न्यूज एजेंसी द्वारा प्रकाशित की गयी है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।